Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...
google-add

Lok Sabha Election 2024: खगड़िया सीट से NDA और इंडी गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला, जानें इस सीट का सियासी समीकरण और इतिहास

News Desk | 17:04 PM, Sat May 04, 2024

बिहार में लोकसभा चुनाव के दो चरणों की वोटिंग संपन्न हो चुकी है. अब तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है. तीसरे चरण में ही खगड़िया लोकसभा सीट पर मतदान होगा. इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए NDA और महागठबंधन के नेता अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. इस सीट पर लोजपा (रा) से महबूब अली कैसर सांसद हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में विसशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी को महबूब अली कैसर ने मात दी थी.

इस बार के चुनाव में कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें से चार निर्दलीय और आठ विभिन्न दलों से हैं. इस बार ये सीट एनडीए (NDA) गठबंधन की तरफ से लोजपा (रा) के खाते में गई है. चिराग पासवान ने राजेश वर्मा को उम्मीदवार उतारा है. इंडी अलायंस की ओर से सीपीआई (एम) ने संजय कुमार कुशवाहा को टिकट दिया है. दोनों प्रत्याशी पहली बार इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. खगड़िया में इस बार भी NDA और इंडी गठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. तो आइए नजर डालते है चुनावी समीकरण और सियासी इतिहास पर...


खगड़िया लोकसभा चुनाव का इतिहास



खगड़िया लोकसभा सीट पर आम चुनाव कुल 16 बार हुए है. 1957 में खगड़िया अस्तित्व में आने के बाद इसी वर्ष पहली बार लोकसभा चुनाव हुआ था. जिसमें कांग्रेस से जिया लाल मंडल ने जीत दर्ज की थी. शुरूआत के दो लोकसभा चुनाव (1957-1962) में कांग्रेस ने बाजी मारी. इस चुनाव में दोनों बार लाल मंडल ही सांसद बने. 1967 और 1971 में लोकसभा चुनाव सोशलिस्ट पार्टी को, 1977 में जनता पार्टी, 1989, 1991 और 1996 में जनता दल को, जनता दल यू (जदयू) को 1999 और 2009 में, 1998 में समता पार्टी को, 2004 में राजद को और 2014 और 2019 में लोजपा को लगातार दो बार जीत मिली.



खगड़िया में जातीय समीकरण



खगड़िया लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिसमें से खगड़िया सदर, परबत्ता, अलौली, बेलदौर, सिमरी बख्तियारपुर व हसनपुर हैं. खगड़िया में वोटर्स की कुल संख्या 18 लाख 24 हजार 990 है. जिसमें पुरुष मतदाता 9 लाख 56 हजार 887 है, महिला वोटर्स की संख्या 8 लाख 68 हजार 53 है. इसके अलावा थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 50 है. जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां यादवों की संख्या अधिक है. दूसरे नंबर पर मुस्लिम और तीसरे नंबर पर मल्लाह जाति के वोटर्स हैं. पासवान वोटर्स करीब डेढ़ लाख के आस-पास हैं. अन्य जातियां लगभग 3 लाख हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव में NDA की ओर से राजेश वर्मा और इंडी गठबंधन की तरफ से संजय कुमार कुशवाहा के बीच मुकाबला होगा.



कौन और कब रहे सांसद?

वर्षनेतापार्टी
1957जिया लाल मंडलकांग्रेस
1962जिया लाल मंडलकांग्रेस
1967कामेश्वर सिंहसंयुक्त सोशलिस्ट पार्टी
1971शिव शंकर प्रसाद यादवसंयुक्त सोशलिस्ट पार्टी
1977ज्ञानेश्वर प्रसाद यादवजनता पार्टी
1980सतीश प्रसाद सिंहकांग्रेस
1984चंद्र शेखर प्रसाद वर्माकांग्रेस
1989राम शरण यादवजनता दल
1991राम शरण यादवजनता दल
1996अनिल कुमार यादवजनता दल
1998शकुनी चौधरी कुशवाहसमता पार्टी
1999रेणु कुमारी सिंहजदयू
2004रवीन्द्र कुमार राणाराजद
2009दिनेश चंद्र यादवजदयू
2014महबूब अली कैसरलोजपा
2019महबूब अली कैसरलोजपा
google-add
google-add
google-add

बड़ी बात

बड़ी बात

News Desk | 14:04 PM, Tue Mar 26, 2024

बड़ी बात

News Desk | 13:41 PM, Thu Mar 21, 2024

बड़ी बात

News Desk | 16:51 PM, Fri Feb 02, 2024

लेटेस्ट अपडेट

google-add

वीडियो

google-add
google-add

ब्लॉग

google-add
google-add