Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...
upload

भारतीय राजनीति

Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, CM हाउस से विभव कुमार गिरफ्तार

सीएम हाउस पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में आरोपी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दिल्ली पुलिस ने विभव को सीएम हाउस से हिरासत में लिया है. विभव को पुलिस पहले अस्पताल ले जाएगी और फिर उसकी गिरफ्तारी होने की संभावना है. दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी विभव दिल्ली से बाहर नहीं बल्कि सीएम आवास में ही मौजूद है.

सूत्रों के अनुसार विभव कुमार ने अपनी शिकायत के संबंध में दिल्ली पुलिस को जो ईमेल भेजा था, उसका आईपी एड्रेस पुलिस ने ट्रैक कर लिया था. विभव की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई थीं और आज विभव कुमार को सीएम आवास से हिरासत में ले लिया गया.

बता दें राज्यसभा सांसद और आप नेता स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर आरोप लगाया है कि उसने साथ अरविंद केजरीवाल के करीबी विभव कुमार ने सीएम के घर पर मारपीट किया. इसके बाद उन्होंने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई. मामला दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को हिरासत में लिया. स्वाति मालीवाल के मेडिकल रिपोर्ट में भी 4 जगह चोट लगने की पुष्टि हुई है.


बता दें कि इस मामले में आरोपी विभव कुमार ने भी स्वाति मालीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने मालीवाल पर गाली-गलौच, अनधिकृत प्रवेश, और धमकी देने का आरोप लगाया है.

News Desk | 13:05 PM, Sat May 18, 2024

सामने आई स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट, चार जगहों पर चोट की पुष्टि

आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में एक नया मोड सामने आया है. दरअसल, सांसद स्वाति मालीवाल का एम्स के ट्रॉमा सेंटर में उनका मेडिकल टेस्ट हुआ था. इसका अब मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आ गया है. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार स्वाति मालीवाल के दाहिनी आंख के नीचे भी चोट के निशान मिले, उनके बाएं पैर में चोट आई है. इस रिपोर्ट में मालीवाल को कुल चार जगह चोट के निशान मिले हैं.



आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने 13 मई को मुख्यमंत्री आवास से पीसीआर को कॉल किया था. जिसमें उन्होंने स्वाति मालीवाल सीएम के पीए विभव कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. इसके बाद स्वाति ने गुरुवार (16 मई) को विभव कुमार के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराया. इसके बाद स्वाति मालीवाल का मेडिकल टेस्ट हुआ. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार देर रात स्वाति मालीवाल का एम्स में मेडिकल चेकअप कराया. जिसकी मेडिकल रिपोर्ट आ चुकी है.

News Desk | 12:22 PM, Sat May 18, 2024

पीएम आज हरियाणा और उत्तर पूर्वी दिल्ली में करेंगे चुनावी प्रचार, जानिए पूरी शेड्यूल

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शनिवार को हरियाणा और उत्तर पूर्वी दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे. वो आज सबसे पहले अंबाला में जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के चुनावी कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर शेयर किया है.



प्रधानमंत्री मोदी इस बार के आम चुनाव में अपने 400 पार के संकल्प की सिद्धि के लिए देश में धुआंधार प्रचार कर मतदाताओं से आशीर्वाद ले रहे हैं. भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर लगभग तीन बजे हरियाणा के अंबाला, शाम पौने पांच बजे सोनीपत और आखिर में शाम साढ़े छह बजे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.



हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 10:29 AM, Sat May 18, 2024

Delhi Liquor Scam Cases: ईडी का बड़ा एक्शन, AAP और केजरीवाल को बनाया आरोपी

द‍िल्‍ली शराब घोटाले मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, प्रवर्तन न‍िदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को द‍िल्‍ली की राउज एवेन्‍यु कोर्ट में शराब घोटाले मामले में आठवीं चार्जशीट दाखिल की है. पहली बार AAP और केजरीवाल के नाम पर चार्जशीट में आया है.

इस चार्जशीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी आरोपी बनाया गया है. ईडी ने शराब घोटाले मामले में अब तक कुल 8 चार्जशीट दाखिल की हैं. आरोप पत्र के अनुसार मनीष सिसोदिया और के कविता के साथ अरविंद केजरीवाल भी ‘मास्टरमाइंड’ है. ईडी का कहना है कि मनी लॉन्ड्रिंग जांच से पता चला है कि अपराध की आय का उपयोग आम आदमी पार्टी ने अपने गोवा चुनाव अभियान में लगाया था. आप ने इस चुनाव प्रचार में 45 करोड़ रुपये खर्च किए.

https://x.com/ANI/status/1791429467010900018?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1791429467010900018%7Ctwgr%5Ebcc3851b8ee8105f6b3e55c999d6ddc5e904c5f3%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=http%3A%2F%2Fnewsroom.etvbharat.org

News Desk | 17:52 PM, Fri May 17, 2024

'कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला?', स्वाति मालीवाल ने सीएम केजरीवाल पर बोला हमला

आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में नए-नए मोड़ आते जा रहे हैं. जदअसल, सीएम केजरीवाल के आवास के ड्रॉइंग का एक वीडिया तेजी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर स्वाति मालीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.



स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडया एक्स पर पोस्ट कर सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है. स्वाति ने लिखा, 'हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं.'



स्वाति ने आगे लिखा, 'अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधी बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके खुद को बचा लेगा. कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा. जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है. एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी.'

https://x.com/SwatiJaiHind/status/1791384728849072243?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1791384728849072243%7Ctwgr%5E3fb0b4dc95e73eae2f68d11b863f1eafc648c569%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fdelhi-ncr%2Fswati-maliwal-case-arvind-kejriwal-reaction-on-arvind-kejriwal-cm-house-viral-video-8330533.html

News Desk | 16:21 PM, Fri May 17, 2024

CM आवास पर थप्पड़ मारा, पेट में लात मारी..', जानिए स्वाति मालीवाल ने FIR में विभव पर क्या-क्या लगाए आरोप?

आम आदमी पार्टी (आप) की स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार पर पुलिस में FIR दर्ज कराया है. विभव कुमार पर उनके खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्वाति मालीवाल ने उनको बुरी तरह से पीटा गया.



स्वाति के FIR में क्या-क्या आरोप हैं?



स्वाति मालीवाल ने लिखित बयान में कहा कि विभव कुमार ने उन्हें थप्पड़ मारे, लातों से मारा, पेट में मारा, बॉडी पर हमला किया. स्वाति ने बताया कि उनके शरीर पर विभव ने कई बार हमले किए गए. स्वाति के चेहरे पर भी कई चोटे आई हैं.

दिल्ली के सिविल लाइन थाने में पुलिस ने स्वाति के मामले में आईपीसी की धीरा 354 (छेड़छाड़), 506 (जान से मारने की धमकी), 509 (अभद्र टिप्पड़ी करनाध) और 323 (मारपीट) के तहत मामला दर्ज किया है. अब धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने मालीवाल का बयान दर्ज कराया जा रहा है.



बता दें कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने 13 मई को मुख्यमंत्री आवास से पीसीआर को कॉल किया था. जिसमें उन्होंने स्वाति मालीवाल सीएम के पीए विभव कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. इसके बाद स्वाति ने गुरुवार (16 मई) को विभव कुमार के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराया.



2 घंटे तक स्वाति का मेडिकल चेकअप



दिल्ली पुलिस ने गुरुवार देर रात स्वाति मालीवाल का एम्स में मेडिकल चेकअप कराया. करीब दो घंटे बाद उनकी गाड़ी को एम्स से बाहर निकलते देखा गया. वो सुबह चार बजे अपने घर पहुंचीं. गाड़ी से उतरने के बाद उन्हें लंगड़ाकर चलते हुए देखा गया. स्वाति की एक्स-रे और सिटी स्कैन की रिपोर्ट आज शुक्रवार को आनी है.


News Desk | 13:32 PM, Fri May 17, 2024

upload
upload

BJP महिला मोर्चा का हल्ला बोल, कहा- 'केजरीवार नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें'

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋचा पांडे ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के अंदर एक महिला के साथ अभद्रता होती है, जो कोई आम महिला नहीं बल्कि उनकी पार्टी की राज्यसभा सदस्य हैं. अगर एक सांसद सुरक्षित नहीं तो दिल्ली की आम महिलाओं को अरविंद केजरीवाल क्या सुरक्षा देंगे? उन्हें नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि इस घटना के आरोपी बिभव कुमार के साथ मुख्यमंत्री घूम रहे हैं. उन्हें तो उस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी. इससे पहले इस घटना के विरोध में ऋचा पांडे के नेतृत्व में संगठन की सदस्यों ने आज सुबह केजरीवाल के आवास के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. भाजपा महिला मोर्चा ने स्वाति मालीवाल को न्याय दिलाने के लिए हुंकार भरी है. संगठन की कार्यकर्ता चूड़ियां लेकर पहुंची. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की. भाजपा महिला मोर्चा ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है.

हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 12:55 PM, Fri May 17, 2024

स्वाती मालीवाल ने मारपीट मामलें में दर्ज कराया FIR, कहा- जो हुआ वो बहुत बुरा था, उम्मीद है कि कार्रवाई होगी..’

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री आवास में हुई मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस को अपना बयान दर्ज करा दिया है. घटनाक्रम के 4 दिन बाद पुलिस को बयान देने के बाद पहली बार मालीवाल ने सार्वजनिक तौर पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि उन्हें आशा है कि मामले पर उचित कार्रवाई होगी.

मालीवाल ने सोशल मीडिया पर कहा, “मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी. पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं.”

स्वाति मालीवाल ने आगे कहा कि उनका चरित्र हनन करने की कोशिश की गई है. उन्हें दूसरी पार्टियों के इशारे पर काम करने वाला बताया गया. भगवान ऐसा करने वालों को खुश रखे. देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं. भाजपा वालों से ख़ास गुज़ारिश है कि इस घटना पर राजनीति न करें.”

दिल्ली पुलिस की एक टीम गुरुवार (16 मई) स्वाति मालीवाल से मिलने उनके आवास पहुंची. करीब चार घंटे बाद पुलिस उनके आवास से निकलती हुई दिखाई दी. स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पीएस कुशवाह के नेतृत्व में टीम दोपहर करीब 1.50 बजे घटना की जानकारी लेने के लिए सांसद के आवास पर गई. उनके साथ महिला पुलिस अधिकारी भी थीं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस कथित घटना का विवरण इकट्ठा करने के लिए मालीवाल के घर गई थी. मामले में उनका बयान रिकॉर्ड किया गया है.

राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने सोमवार को पहले फोन पर फिर पुलिस थाने में मौखिक शिकायत की थी कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में उनके साथ मारपीट हुई है. दिल्ली पुलिस ने रोजनामचा में स्वाति मालीवाल की शिकायत दर्ज की थी. इसमें स्वाति ने कहा, “मैं अभी सीएम के घर पर हूं. उन्होंने अपने पीए बिभव कुमार से मुझे बुरी तरह पिटवाया है.” मामले में स्वाति सिविल लाइन थाने भी गईं थी. वहां से वे यह कहकर लौट आईं कि वे बाद में इसकी शिकायत करेंगी. इसके बाद से स्वाति मालीवाल को सार्वजनिक तौर पर न देखा गया है और न ही उनकी ओर से कोई बयान आया है.


हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 10:27 AM, Fri May 17, 2024

पीएम मोदी की आज दो राज्यों में चुनावी रैली, देखिए पूरा शेड्यूल

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करेंगे. वो सुबह सबसे पहले बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के चुनावी कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है.

प्रधानमंत्री मोदी इस बार के आम चुनाव में अपने 400 पार के संकल्प की सिद्धि के लिए देश में धुआंधार प्रचार कर मतदाताओं से आशीर्वाद ले रहे हैं. भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह सवा 11 बजे उत्तर प्रदेश के बाराबंकी, दोपहर एक बजे फतेहपुर, दोपहर तीन बजे हमीरपुर और शाम पौने सात बजे महाराष्ट्र के मुंबई साउथ-सेंट्रल में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 09:58 AM, Fri May 17, 2024

स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में NCW का एक्शन, विभव कुमार को भेजा समन

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने दिल्ली सीएम अरविंद केजीवाल के करीबी विभव कुमार को समन भेजा है. विभव कुमार पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का आरेप है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए विभव कुमार को 17 मई को सुबह 11 बजे पेश होने को कहा है.


बता दें कि आज सुबह गुरुवार को लखनऊ एयर पर विभव कुमार को अरविंद केजरीवाल के साथ देखा गया था. आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर ये आरोप लगाया है कि उन्होंने सीएम आवास में उनके साथ मारपीट की. जिसके बाद संजय सिंह ने कहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मामले पर सख्त कार्रवाई करेंगे.



आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने 13 मई को मुख्यमंत्री आवास से पीसीआर को कॉल किया था. जिसमें उन्होंने स्वाति मालीवाल सीएम के पीए विभव कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. कुछ देर बाद सांसद मैडम पीएस सिविल लाइन्स आईं, लेकिन लिखित शिकायत नहीं होनो पर वापस चली गई.

News Desk | 14:26 PM, Thu May 16, 2024

upload