बिहार में होली का उल्लास चरम पर है, और नेताओं पर भी रंगों की खुमारी साफ दिख रही है. इसी कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और हाजीपुर सासंद चिराग पासवान ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में ‘होली मिलन समारोह’ का आयोजन किया. इस दौरान उनकी मां रीना पासवान, पार्टी के सांसद और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
पार्टी कार्यालय में पहली होली
चिराग पासवान ने पटना के 1-व्हीलर रोड स्थित लोजपा कार्यालय में होली मनाई. यह वही कार्यालय है, जिस पर कुछ समय तक चाचा पशुपति कुमार पारस का कब्जा था. पिछले साल नवंबर में राज्य सरकार ने इसे फिर से चिराग को आवंटित किया था. चिराग ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि जहां उनके पिता रामविलास पासवान दशकों तक होली मनाते थे, वहीं अब वे भी रंगों का त्योहार मना रहे हैं.
चिराग पासवान का बड़ा बयान
चिराग ने अपने कार्यकर्ताओं को होली की शुभकामनाएं देते हुए बड़ा दावा किया कि असली होली नवंबर में खेलेंगे, जब बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच वाली सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि एनडीए इस बार बिहार में बड़े बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगा.
चिराग ने अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए कहा कि इस बार की होली हमारे लिए खास है. पार्टी ने फिर से अपनी ऊंचाई और रंग वापस हासिल किए हैं. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम उसी जगह होली मना रहे हैं, जहां दशकों तक रामविलास पासवान जी ने कार्यकर्ताओं के साथ रंग खेला और खुशियां बांटी थीं.
चिराग ने कहा कि एनडीए मजबूत स्थिति में है और आने वाले चुनाव में बिहार में भाजपा गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनावी तैयारी में जुटने की अपील की.