बिहार के नवगछिया से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. होली मिलन समारोह के दौरान महिला डांसर के गाल पर नोट चिपकाने के बाद, अब स्टेज से अश्लील गाना गाने के आरोप में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार के निर्देश पर नवगछिया थाना में विधायक गोपाल मंडल समेत कई लोगों पर केस दर्ज किया गया है. गश्ती पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह के बयान पर यह एफआईआर दर्ज की गई.
प्राथमिकी में सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विधायक गोपाल मंडल ने स्टेज से द्विअर्थी (अश्लील) गाने गाए. 8 मार्च को अनुमंडल दंडाधिकारी (SDM) के आदेश का उल्लंघन किया गया. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंची.
विधायक ने क्या दी सफाई?
विधायक गोपाल मंडल ने इन आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मैंने किसी भी अश्लील भाषा का इस्तेमाल नहीं किया. जब मैं माइक लेकर झुका, तब भीड़ में मौजूद किसी अन्य व्यक्ति ने अश्लील शब्द बोले.
यह पहली बार नहीं है जब गोपाल मंडल विवादों में आए हैं. इससे पहले महिला डांसर के गाल पर नोट चिपकाने का वीडियो वायरल हुआ था. पार्टी और सार्वजनिक कार्यक्रमों में विवादित बयानों के लिए पहचाने जाते हैं.