Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...
google-add

बिहार में महागठबंधन को बड़ा झटका, तीन विधायक बीजेपी में शामिल

News Desk | 17:24 PM, Tue Feb 27, 2024

बिहार में सियासी 'खेला' जारी है. राज्य में कांग्रेस पार्टी और राजद को दोहरा झटका लगा है. दरअसल, महागठबंधन के तीन विधायकों ने अपना पाला बदल लिया है. वहीं, जन विश्वास यात्रा कर रहे पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पार्टी राजद के महागठबंधन की मजबूती के दावे अब ठंडे पड़ते दिखाई दे रहे है. जानकारी के मुताबिक, बिहार में मंगलवार को विधानसभा में कांग्रेस के दो विधायकों और राजद की एक महिला विधायक ने बीजेपी में शामिल हो गए है. इससे विपक्ष एक बार फिर से टूट गई है. कांग्रेस के दो विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरव , जबकि राजद के एक विधायक संगीता देवी ने सत्ता पक्ष का दामन थाम लिया है.



नीतीश कुमार के शक्ति परीक्षण के दौरान राजद विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव राजद को छोड़कर सत्ता पक्ष का दामन थाम लिया था. मंगलवार को बिहार विधानसभा में सदन की दूसरी पाली में विधायी गतिविधियां चल रही थीं.



इसी बीच करीब 4:00 बजे कांग्रेस के विक्रम विधायक सिद्धार्थ सौरव, चेनारी विधायक मुरारी गौतम के साथ ही राजद की मोहनिया विधायक संगीता देवी सत्ता पक्ष के पास जाकर बैठ गई. उनके इस फैसले से ट्रेजरी बेंच पर मौजूद विधानसभा के तमाम सदस्यों ने मेज थपथपा कर स्वागत किया.



बता दें कि महागठबंधन टूटने के बाद से ऐसे कयास रहे थे कि लालू प्रसाद बड़ा खेल करेंगे और सत्ता पक्ष के कुछ विधायकों को अपने पाले में लाकर सरकार गिरा देंगे. लेकिन इसका उलटा हुआ. पहले पार्टी के तीन विधायकों ने राजद का पाला छोड़ा. आज एक और विधायक ने पार्टी छोड़ दी. इधर, कांग्रेस जो शुरू से दावा कर रही थी कि उसके सभी विधायक पूरी तरह से एक साथ है, अब उन्हें भी झटका लगा है.

google-add
google-add
google-add

वेब स्टोरीज

बड़ी बात

बड़ी बात

News Desk | 14:04 PM, Tue Mar 26, 2024

बड़ी बात

News Desk | 13:41 PM, Thu Mar 21, 2024

बड़ी बात

News Desk | 16:51 PM, Fri Feb 02, 2024
google-add

अंतरराष्ट्रीय

google-add
google-add

ब्लॉग

google-add
google-add