Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...

ताजा खबर

Loading...
  • दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज मुकाबला, जानें हेड टू हेड आंकड़ों के हिसाब से कौन पड़ेगा भारी

    DC Vs GT Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 40वां मुकाबला बुधवार (24 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी. इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. बीते 17 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें दिल्ली ने जीत हासिल की थी. दिल्ली ने गुजरात को उसी के घर में हरा दिया था. हालांकि, अब देखना होगा कि बुधवार को गुजरात टाइटंस की टीम दिल्ली कैपिटल्स से अपने हार का बदला ले पाती है या नहीं? इन दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकडों से समझते हैं कि कौन सी टीम का पलड़ा भारी है.

    DC Vs GT हेड टू हेड

    गुजरात टाइटंस एक नई टीम है और इसी वजह से दिल्ली के साथ उसके ज्यादा मुकाबले नहीं खेले गए है. गुजरात और दिल्ली में अब तक केवल 4 मुकाबले हुए हैं. 2 मुकाबलों में गुजरात ने और बाकि के 2 मुकाबलों में दिल्ली की टीम ने जीत हासिल की है. हालांकि, 2024 में दिल्ली कैपिटल्स अहमदाबाद में गुजरात को मात दे चुकी है और इसी वजह से दिल्ली के हौसले बुलंद हैं.

    दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

    गुजरात को आईपीएल 2024 में दूसरी बार हराने के लिए कुछ ऐसी हो सकती है दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलवेन-

    पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, ललित यादव, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव

    गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

    दिल्ली कैपिटल्स से अपने हार का बदला लेने के लिए कुछ ऐसी हो सकती है गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन-

    ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, मोहित कुमार

    News Desk | 10:36 AM, Wed Apr 24, 2024

  • PM ने चैंपियन डी गुकेश को दी जीत की बधाई, कहा- 'लाखों को प्रेरणा मिलेगी'


    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 17 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश के कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचने पर उनकी खूब सराहना की है.

    पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “भारत को FIDE कैंडिडेट्स जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने पर गुकेश डी पर गर्व है. टोरंटो में कैंडिडेट्स में गुकेश की उल्लेखनीय उपलब्धि उनकी असाधारण प्रतिभा और समर्पण को दर्शाती है. उनका उत्कृष्ट प्रदर्शन और शीर्ष तक की यात्रा लाखों लोगों को प्रेरित करती है.”

    आपको बता दें कि भारत के 17 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने टोरंटो में आयोजित कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया और वह विश्व खिताब के सबसे कम उम्र के दावेदार बन गए, उन्होंने 40 साल पहले महान गैरी कास्परोव द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

    News Desk | 17:23 PM, Mon Apr 22, 2024

  • 17 वर्षीय डी. गुकेश ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट में तोड़ा 40 वर्ष पुराना रिकॉर्ड

    टोरंटो: भारत के 17 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने यहां कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया और वह विश्व खिताब के सबसे कम उम्र के दावेदार बन गए, उन्होंने 40 साल पहले महान गैरी कास्परोव द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

    गुकेश ने 14वें और अंतिम राउंड में अमेरिकी हिकारू नाकामुरा के साथ आसान ड्रॉ खेला और टूर्नामेंट में संभावित 14 में से नौ अंकों के साथ समापन किया, जो विश्व चैंपियन के लिए चुनौती तय करने के लिए आयोजित किया जाता है. यह जीत गुकेश को साल की आखिरी तिमाही में मौजूदा विश्व चैंपियन चीन के डिंग लिरेन के खिलाफ मुकाबले का हकदार बनाती है.

    चेन्नई के इस किशोर ने कास्पारोव के रिकॉर्ड को काफी हद तक बेहतर कर दिया, क्योंकि रूस के कास्परोव जब 22 साल के थे जब उन्होंने 1984 में हमवतन अनातोली कारपोव के साथ भिड़ने के लिए क्वालीफाई किया था.

    गुकेश ने 88,500 यूरो (लगभग 78.5 लाख रुपये) का नकद पुरस्कार भी जीता. उम्मीदवारों की कुल पुरस्कार राशि 5,00,000 यूरो थी. वह महान विश्वनाथन आनंद के बाद यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीतने वाले दूसरे भारतीय बने. पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद ने 2014 में यह टूर्नामेंट जीता था..

    पांच बार के विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने सोमवार की सुबह सोशल मीडिया एक्स पर गुकेश को शुभकामनाएं दीं.

    आनंद ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “डी गुकेश को सबसे कम उम्र के चैलेंजर बनने के लिए बधाई. आपने जो किया है उस पर वाका शतरंज परिवार को बहुत गर्व है. आपने जिस तरह से खेला और कठिन परिस्थितियों को संभाला, उस पर मुझे व्यक्तिगत रूप से बहुत गर्व है. इस पल का आनंद लें.”

    अंतिम दौर के परिणाम इस प्रकार हैं:

    हिकारू नाकामुरा (यूएसए, 8.5) ने डी गुकेश (9) के साथ ड्रा खेला;

    फैबियानो कारूआना (यूएसए, 8.5) ने इयान नेपोम्नियाचची (8.5) के साथ ड्रा खेला;

    निजात अबासोव (अज़े, 3.5) आर प्रागनानंद (7) से हार गए;

    फिरोजा अलीरेजा (फ्रा, 5) ने विदित गुजराती (6) के साथ ड्रा खेला.

    अंतिम स्टैंडिंग:

    1. डी गुकेश

    2. नाकामुरा,

    3. नेपोमनियाचची

    4. करुआना

    5. प्रगनानंदा

    6. विदित गुजराती

    7. अलीरेजा

    8. अबासोव

    हिन्दुस्थान समाचार

    News Desk | 10:38 AM, Mon Apr 22, 2024

  • इडेन गार्डेंस में होगा KKR और RR के बीच जंग, जानें हेड टू हेड आंकड़ों के हिसाब से कौन पड़ेगा भारी

    KKR Vs RR Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 31वां मुकाबला मंगलवार (16 अप्रैल) को कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेला जाएगा. जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR Vs RR) की टीमें आमने-सामने होंगी.

    इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं क्योंकि इस साल इन दोनों टीमों ने अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा हैरान किया है. मौजूदा समय में इन दोनों टीमों ने सबसे ज्यादा मुकाबले जीते हैं और इसी वजह से प्वाइंट टेबल में राजस्थान की टीम पहले नंबर पर है तो केकेआर दूसरे नंबर पर मौजूद है. ऐसे में आइए इन दोनों टीमें के हेड टू हेड (KKR Vs RR Head to Head) आंकड़ों पर नजर डालते हैं.

    KKR Vs RR हेड टू हेड

    कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक आईपीएल में कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से 14 मुकाबलों में केकेआर की टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं 13 मुकाबलों में राजस्थान को जीत मिली है. वहीं इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है.

    KKR संभावित प्लेइंग इलेवन

    राजस्थान रॉयल्स को मात देने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है कोलकाता नाइट राइडर्स-

    सुनील नारायण, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान),  वेंकटेश अय्यर, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा

    RR संभावित प्लेइंग इलेवन

    कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के घर में मात देने के लिए कुछ ऐसी हो सकती राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन-

    यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, जोस बटलर, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट

    News Desk | 10:35 AM, Tue Apr 16, 2024

खेल स्पेशल

  • भारत ने कितनी बार विश्व कप किया अपने नाम, इतिहास में कितने देशों ने जीती ट्रॉफी, जानिए सबकुछ

    आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. इस महा मुकाबले का रण क्षेत्र अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा.

    वहीं लगातार मैच जातकर रिकॉर्ड बनाने के बाद टीम इंडिया की नजरें 2011 के बाद इतिहास दोहराने पर बनी हुई है. चुकि ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है तो अब भारतीय टीम के पास 2003 में मिली हार का बदला लेने का मौका है. और इसी इरादे के साथ रोहित ब्रिगेड फाइनल मैच में उतरने वाली है.

    बता दें कि 1975 से लेकर 2019 तक कई टीमों ने विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा किया है. ऐसे में हम इस आर्टिकल में आपको ये बताएंगे कि किन-किन देशों के नाम विश्व कप की ट्रॉफी रही और किस टीम ने सबसे ज्यादा बार विश्व कप का खिताब जीता. इसमें वेस्टइंडीज (1975), वेस्टइंडीज (1979), भारत (1983), ऑस्ट्रेलिया (1987), पाकिस्तान (1992), श्रीलंका (1996), ऑस्ट्रेलिया (1999), ऑस्ट्रेलिया (2003), ऑस्ट्रेलिया (2007), भारत (2011), ऑस्ट्रेलिया (2015), इंग्लैंड(2019),

    बता दें कि विश्व कप की शुरुआत वेस्टइंडीज ने जीत के सात की थी. इसके बाद 1979 में भी वेस्टइंडीज ने दोबारा जीत हासिल की था. भारत ने दो बार विश्व कप जीता है. पहली बार कपिल देव की कप्तानी में साल 1983 में और दूसरा महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2011 में जीता, जबकि पाकिस्तान और इंग्लैंड ने एक बार जीता हासिल हुई. सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया ने 5 जीत के साथ विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. ये 2 बार उपविजेता टीम भी रही है.

    News Desk | 17:33 PM, Sat Nov 18, 2023

  • सेमीफाइनल में जीत के साथ ही रोहित ने रचा इतिहास, तोड़ा गांगुली का 20 साल पुराना रिकॉर्ड

    रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया बहुत ही धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को 70 रनों से हरा दिया और इसी के साथ भारत ने चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने सौरव गांगुली का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जो सही साबित हुआ. टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड की टीम को जीतने के लिए 398 रनों का बड़ा टारगेट दिया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम महज 327 रनों पर ऑलआउट हो गई. मैच में जीत दर्ज करते ही रोहित शर्मा ने सौरव गांगुली का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

    वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई में 10 मुकाबले जीते हैं और टीम ने एक भी मैच नहीं हारा है. 20 साल पहले वनडे वर्ल्ड कप 2003 के एडिशन में सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 9 मुकाबले जीते थे. अब रोहित ने गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके अलावा रोहित भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान भी बन गए हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे वर्ल्ड कप 2015 में 7 मुकाबले जीते थे.

    आपको बता दें वनडे वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें है - ऑस्ट्रेलिया (2003)- 11 मैच, ऑस्ट्रेलिया (2007)- 11 मैच, भारत (2023)- 10 मैच, भारत (2003)- 9, श्रीलंका (2007) - 8 मैच, न्यूजीलैंड (2015) - 8 मैच.

    भारत ने अभी तक सिर्फ दो बार वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है. 1983 में कपिल देव की कप्तानी में और 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में. सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2003 के फाइनल में जगह बनाई थी. जहां टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब रोहित चौथे ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है.

    न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए. टीम इंडिया को रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत दिलाई. उन्होंने 29 गेंद पर 47 रन तो वहीं शुभमन गिल ने नाबाद 80 रन की पारी खेली. रोहित और गिल के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने तो कमाल की बल्लेबाजी की. इन दोनों खिलाड़ियों ने शतक लगाया. कोहली ने 117 रन और श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाए. इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया बड़े स्कोर तक पहुंच पाई. वहीं गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तो न्यूजीलैंड की कमर ही तोड़ दी. उन्होंने 7 विकेट झटके. शमी को अच्छे खेल के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया मिला.

    News Desk | 12:58 PM, Thu Nov 16, 2023

  • भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया, शमी-विराट-श्रेयस का चला जादू

    वनडे विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मेजबान भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हरा दिया है. दोनों टीमें चार साल बाद एक बार फिर से सेमीफाइनल में आमने-सामने थीं. पिछली बार 2019 में कीवी टीम ने करोड़ों भारतीयों का सपना तोड़ दिया था और फाइनल में जगह बनाई थी. इस बार भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर पिछली हार का बदला ले लिया. अब भारतीय टीम 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेलेगी. भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 397 रन बनाए. इसके जवाब में कीवी टीम सभी विकेट खोकर 327 रन ही बना पाई.

    News Desk | 22:49 PM, Wed Nov 15, 2023

  • विराट ने लगाया शतकों का अर्धशतक, रच दिया नया कीर्तिमान

    विश्व कप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने वनडे करियर का 50वां शतक लगाया. अब वह वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में विराट ने महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. सचिन खुद इस मैच को देखने के लिए वानखेड़े में मौजूद रहे. कोहली ने उनके सामने उनके घर में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

    सचिन ने 452 वनडे पारियों में 49 शतक लगाए थे. वहीं, कोहली ने 279वीं पारी में 50 शतक लगा दिए हैं. कोहली ने 113 गेंद में 117 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और दो छक्के लगाए. कोहली को साउदी ने कॉन्वे के हाथों कैच कराया.

    विराट ने किसी एक विश्व कप में सबसे ज्यादा 50+ के स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. यह उनका इस विश्व कप में आठवां 50+ का स्कोर है. इससे पहले सचिन ने 2003 विश्व कप में और शाकिब अल हसन ने 2019 में सात-सात बार 50+ का स्कोर बनाया था.

    News Desk | 17:56 PM, Wed Nov 15, 2023

एथलेटिक्स

  • Asian Games 2023 : कुश्ती में एक और पदक, अमन शेरावत ने जीता कांस्य


    कुश्ती में सोनम और किरण के बाद 20 साल के अमन शेरावत ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारत के नाम अब तक 93 मेडल हो गए हैं. इससे पहले कुश्ती में सोनम और किरण ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. यह एशियाई खेल 2023 में भारत का 93वां पदक है. भारत ने अबतक 21 गोल्ड, 33 सिल्वर और 39 ब्रॉन्ज जीत लिया है.

    बता दें आज यानी एशियन गेम्स के 13वें दिन ये अब तक का सातवां मेडल है. इसके पहले सोनम और किरन ने कुश्ती में कांस्य पदक अपने नाम किया था. भारतीय पुरुष रिकर्व तीरंदाजी टीम ने रजत पदक जीता था. फाइनल मैच में अतानु, तुषार और धीरज की भारतीय टीम को दक्षिण कोरिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा था.

    वहीं सेपक टकरा में भारतीय महिला टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया तो एचएस प्रणय ने ब्रॉन्‍ज मेडल पर कबजा किया.इस जीत के साथ भारत को 41 सालों बाद मेंस सिगल्स में ब्रॉन्ज मेडल मिला था. इससे इलावा भारत ने महिला रिकर्व टीम इवेंट में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता है. अंकिता भकत, भजन कौर और सिमरनजीत कौर ने विएतनाम को 6-2 से मात देकर ब्रॉन्‍ज मेडल अपने नाम किया है. इसके साथ ही एशियाई खेलों में भारत के 100 पदक पक्के हो चुके हैं. अलग-अलग खेल में नौ भारतीय खिलाड़ी अपना पदक पक्का कर चुके हैं.


    News Desk | 17:19 PM, Fri Oct 06, 2023

  • Asian Games 2023 : कुश्ती में किरण ने जीता कांस्य, मंगोलियाई पहलवान को हराया


    महिला कुश्ती के 76 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा में भारत की किरण बिश्नोई ने कांस्य पदक जीता है. उसने मंगोलियाई पहलवान अरिउनजर्गाल गनबत को 6-3 से शिकस्त दी. यह एशियाई खेल 2023 में भारत का 92वां पदक है. भारत ने अबतक 21 गोल्ड, 33 सिल्वर और 38 ब्रॉन्ज जीत लिया है.

    बता दें आज यानी एशियन गेम्स के 13वें दिन ये अब तक का छाठवां मेडल है. इसके पहले सोनम ने महिलाओं के 62 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया था. भारतीय पुरुष रिकर्व तीरंदाजी टीम ने रजत पदक जीता था. फाइनल मैच में अतानु, तुषार और धीरज की भारतीय टीम को दक्षिण कोरिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा था.

    वहीं सेपक टकरा में भारतीय महिला टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया तो एचएस प्रणय ने ब्रॉन्‍ज मेडल पर कबजा किया.इस जीत के साथ भारत को 41 सालों बाद मेंस सिगल्स में ब्रॉन्ज मेडल मिला था. इससे इलावा भारत ने महिला रिकर्व टीम इवेंट में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता है. अंकिता भकत, भजन कौर और सिमरनजीत कौर ने विएतनाम को 6-2 से मात देकर ब्रॉन्‍ज मेडल अपने नाम किया है. इसके साथ ही एशियाई खेलों में भारत के 100 पदक पक्के हो चुके हैं. अलग-अलग खेल में नौ भारतीय खिलाड़ी अपना पदक पक्का कर चुके हैं.

    News Desk | 16:51 PM, Fri Oct 06, 2023

  • एशियन गेम्स 2023 : कुश्ती में सोनम मलिक ने भारत को जीता कांस्य


    कुश्ती में सोनम ने महिलाओं के 62 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया है. उन्होंने चीन की लॉन्ग जिया को हराया. यह एशियाई खेल 2023 में भारत का 91वां पदक है. भारत ने अबतक 21 गोल्ड, 33 सिल्वर और 37 ब्रॉन्ज जीत लिया है.

    बता दें आज यानी एशियन गेम्स के 13वें दिन ये अब तक का चौथा मेडल है. इसके पहले भारतीय पुरुष रिकर्व तीरंदाजी टीम ने रजत पदक अपने नाम किया था. फाइनल मैच में अतानु, तुषार और धीरज की भारतीय टीम को दक्षिण कोरिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा था.

    वहीं सेपक टकरा में भारतीय महिला टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया तो एचएस प्रणय ने ब्रॉन्‍ज मेडल पर कबजा किया.इस जीत के साथ भारत को 41 सालों बाद मेंस सिगल्स में ब्रॉन्ज मेडल मिला था. इससे इलावा भारत ने महिला रिकर्व टीम इवेंट में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता है. अंकिता भकत, भजन कौर और सिमरनजीत कौर ने विएतनाम को 6-2 से मात देकर ब्रॉन्‍ज मेडल अपने नाम किया है. इसके साथ ही एशियाई खेलों में भारत के 100 पदक पक्के हो चुके हैं. अलग-अलग खेल में नौ भारतीय खिलाड़ी अपना पदक पक्का कर चुके हैं.

    News Desk | 15:24 PM, Fri Oct 06, 2023

  • Asian Games 2023 : भारतीय पुरूषों का कमाल, अतानु, तुषार और धीरज ने जीता सिल्वर

    भारतीय पुरुष रिकर्व तीरंदाजी टीम ने रजत पदक अपने नाम किया है. फाइनल मैच में अतानु, तुषार और धीरज की भारतीय टीम को दक्षिण कोरिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. इसी के साथ कुल पदकों की संख्या 90 हो गई है. इसमें 21 गोल्ड, 33 सिल्वर और 36 ब्रॉन्ज शामिल हैं.

    बता दें आज यानी एशियन गेम्स के 13वें दिन ये अब तक का चौथा मेडल है. इसके पहले सेपक टकरा में भारतीय महिला टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया तो एचएस प्रणय ने ब्रॉन्‍ज मेडल पर कबजा किया.इस जीत के साथ भारत को 41 सालों बाद मेंस सिगल्स में ब्रॉन्ज मेडल मिला था. इससे इलावा भारत ने महिला रिकर्व टीम इवेंट में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता है. अंकिता भकत, भजन कौर और सिमरनजीत कौर ने विएतनाम को 6-2 से मात देकर ब्रॉन्‍ज मेडल अपने नाम किया है.

    News Desk | 14:38 PM, Fri Oct 06, 2023

कबड्डी

Monsoon hits Himachal's tourism industry, hotel occupancy drops to all-time low,Tourists are cancelling their hotel reservations and holiday trips in popular tourist spots in Himachal Pradesh as heavy rain continues to lash the hill state. Over 50 people have died in rain-related incidents in the state as of Monday,Tourists are cancelling their hotel reservations and holiday trips in popular tourist spots in Himachal Pradesh as heavy rain continues to lash the hill state. Over 50 people have died in rain-related incidents in the state as of Monday,Tourists are cancelling their hotel reservations and holiday trips in popular tourist spots in Himachal Pradesh as heavy rain continues to lash the hill state. Over 50 people have died in rain-related incidents in the state as of Monday,Tourists are cancelling their hotel reservations and holiday trips in popular tourist spots in Himachal Pradesh as heavy rain continues to lash the hill state. Over 50 people have died in rain-related incidents in the state as of Monday,Tourists are cancelling their hotel reservations and holiday trips in popular tourist spots in Himachal Pradesh as heavy rain continues to lash the hill state. Over 50 people have died in rain-related incidents in the state as of Monday,Tourists are cancelling their hotel reservations and holiday trips in popular tourist spots in Himachal Pradesh as heavy rain continues to lash the hill state. Over 50 people have died in rain-related incidents in the state as of Monday,Tourists are cancelling their hotel reservations and holiday trips in popular tourist spots in Himachal Pradesh as heavy rain continues to lash the hill state. Over 50 people have died in rain-related incidents in the state as of Monday,Tourists are cancelling their hotel reservations and holiday trips in popular tourist spots in Himachal Pradesh as heavy rain continues to lash the hill state. Over 50 people have died in rain-related incidents in the state as of Monday,Tourists are cancelling their hotel reservations and holiday trips in popular tourist spots in Himachal Pradesh as heavy rain continues to lash the hill state. Over 50 people have died in rain-related incidents in the state as of Monday.

Editor | 10:53 AM, Wed Aug 16, 2023

  • Live Updates | No Confidence Motion Debate: 'You Are Not India, Because You Define Corruption,' Smriti Irani To Rahul Gandhi

    The Lok Sabha will continue the debate on the no-confidence motion against the Narendra Modi government on Wednesday. Congress MP Rahul Gandhi and Union Home Minister Amit Shah are expected to participate in the discussion. The first day of the debate saw heated exchanges between the Congress and the Union Ministers over the situation in Manipur, where ethnic violence has been raging since May. The Congress blamed the government for creating a huge rift in Manipur.

    Congress MP Gaurav Gogoi, who started the debate on Tuesday, said that the Opposition had to bring the no-confidence motion against the government to make Prime Minister Narendra Modi speak up on Manipur.

    Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi questioned why Rahul Gandhi was not leading the discussion as the Congress had informed the Speaker in the morning that the former Congress president would do so.

    The YSRCP, Shiv Sena, JDU, BJD, BSP, BRS, and LJP were given a total of two hours to speak, divided according to their strength in the House. Prime Minister Narendra Modi is likely to reply on August 10.

    The Rajya Sabha has been witnessing repeated adjournments since July 20, as the Opposition members have been demanding a discussion under Rule 267 on various issues.

    Editor | 15:02 PM, Wed Aug 09, 2023

टेनिस

    एशियन गेम्‍स 2023 : टेबल टेनिस में भारत के साकेत और रामकुमार ने जीता रजत पदक

    टेनिस के पुरुष युगल स्पर्धा में भारत को एक रजत पदक मिला है. साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी फाइनल में ताइवान से हार गई, इसी कारण दोनों को रजत पदक से संतोष करना पड़ा है. साकेत और रामकुमार को चीनी ताइपे के जेसन और यू-हसिउ ने मिलकर सीधे सेटों में हरा दिया.

    इससे पहले 50 मीटर राइफल इवेंट में भारतीय टीम ने गोल्ड पर निशाना लगाया है. भारत के स्वप्निल, ऐशवर्य तोमर और अखिल की तिगड़ी ने गोल्ड मेडल हासिल किया है. 7 गोल्ड के साथ भारत अब पदक तालिका में चौथे स्थान पर आ गया है.

    भारतीय शूटरों ने कुल 1769 प्वाइंट्स हासिल करके मौजूदा विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा. इससे पहले आज 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम इवेंट में भारत ने सिल्वर मेडल जीता. इस शानदार प्रदर्शन के अब तक भारत के हिस्से में 7 गोल्ड, 10 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 27 मेडल आ चुके हैं.

    News Desk | 13:06 PM, Fri Sep 29, 2023

    एशियन गेम्स 2023: भारतीय टेबल टेनिस टीम की मैच जीतने के साथ दमदार शुरुआत

    एशियन गेम्स 2023 में भारतीय प्लेयर्स बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय टेबल टेनिस टीम ने यमन को धमाकेदार अंदाज में 3-0 से हराकर पहला मैच जीत लिया. भारत के लिए अनुभवी शरथ कमल, जी साथियान और हरमीत देसाई ने कमाल का प्रदर्शन किया और विरोधी खिलाड़ियों को टिकने का मौका नहीं दिया. भारत ने एशियन गेम्स 2018 में टेबल टेनिस में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.

    भारतीय प्लेयर्स को यमन को हराने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आई और आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया. पहले जी साथियान खेलने उतरे और उन्होंने यमन के अली उमर अहमद को 14 मिनट में 11-3, 11-2, 11-6 से हराकर शानदार शुरुआत की. उनकी वजह से ही भारतीय टीम 1-0 की लीड हासिल करने में सफल रही.

    इसके बाद एशियन गेम्स में आखिरी बार खेल रहे 41 साल के शरथ कमल ने इब्राहिम अब्दुलहकीम मोहम्मद गुब्रान को 11-3, 11-4, 11-6 से हराकर भारत की बढ़त दोगुनी कर दी. उन्होंने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया और गुब्रान को धमाकेदार अंदाज में हराया. शरथ को गुब्रान को हराने में सिर्फ 17 मिनट ही लगे. टेबल टेनिस में भारत के टॉप खिलाड़ी हरमीत देसाई ने मगद अहमद अली अल्धुभानी को 11-1, 11-1, 11-7 से हराकर मुकाबला भारत के नाम किया. भारतीय पुरुष टीम ग्रुप एफ के अपने अगले मुकाबले में सिंगापुर का सामना करेगी. महिला टीम भी अपने अभियान की शुरुआत सिंगापुर के खिलाफ करेगी.

    News Desk | 14:43 PM, Fri Sep 22, 2023

    Asian Games: क्या 71 साल से कायम गोल्ड के इंतजार को हांगझू में खत्म कर पाएंगे टेबल टेनिस खिलाड़ी? 

    एशियन गेम्स 2023 की शुरुआत 23 सितंबर से होने वाली है जो कि आठ अक्टूबर तक चीन के हांगझू में होने हैं. भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी इस बार इन खेलों में गोल्ड मेडल का सूखा खत्म करने उतरेंगे. इसकी जिम्मेदारी टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) ने 10 खिलाड़ियों को दी है, जिसकी अगुआई मनिका बत्रा और अचंत शरत कमल करेंगे. हांगझू में टेबल टेनिस इवेंट 25 सितंबर से दो अक्टूबर तक खेले जाएंगे.

    एशियन गेम्स में टेबल टेनिस की चुनौती काफी कड़ी होती है. दुनिया के ज्यादातर टॉप खिलाड़ी इन खेलों का हिस्सा होते हैं जिससे प्रतियोगिता का स्तर काफी बढ़ जाता है. इन खेलों में चीन का दबदबा साफ नजर आता है. इस साल हुई एशियन चैंपियनशिप में चीन ने 21 में से 14 मेडल अपने नाम किए थे. भारत केवल एक ही मेडल हासिल करने में कामयाब रहा था.

    भारत ने एशियन गेम्स में अब तक केवल दो ही ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए हैं. ये दोनों मेडल भारत ने 2018 के एशियन गेम्स में अपने नाम किए थे. इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए खेलों में भारत ने पहली बार इस खेल में मेडल जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने पुरुष टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था. इस टीम में एंथनी अमलराज, हरमीत देसाई, जी साथियान, शरत कमल और मानव ठक्कर शामिल थे. शरत कमल और मनिका बत्रा ने मिक्स्ड डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

    हरमीत देसाई इस समय सिंगल्स में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी सर्वोच्च रैंकिंग हासिल की है. हालांकि, टीम के स्टार खिलाड़ी जी साथियान और शरत का फॉर्म चिंता का कारण है। दोनों खिलाड़ी फिलहाल रैंकिंग में टॉप 100 से बाहर हैं.

    मिक्स्ड डबल्स में इस बार मनिका बत्रा शरत कमल की जगह जी साथियान के साथ उतरेंगी. इस साल डब्ल्यूटीटी टूर में उन्हें ज्यादा कामयाबी नहीं मिली है. मनिका बत्रा एशियन चैंपियनशिप के दौरान चोटिल हो गई थीं लेकिन एशियन गेम्स तक उनके पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है. भारत को इस बार पुरुष टीम और मिक्स्ड डबल्स इवेंट में मेडल की उम्मीद है.

    News Desk | 15:20 PM, Sat Sep 16, 2023

    दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी, रेने लैकोस्टे नाम कैसे बना पॉपुलर ब्रांड?

    रेने लैकोस्टे यानी एक वक्त दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी. मैच दर मैच जीतकर टेनिस का नया इतिहास लिखने वाले रेने लैकोस्टे ने अपने नाम सात ग्रैंड स्लैम खिताब किया था. उन्हें अमेरिकी मीडिया ने ‘मगरमच्छ’ उपनाम दिया था. लेकिन रेने लैकोस्टे की ख्याति केवल टेनिस खेल तक सीमित नहीं रही. उन्होंने कपड़ों की ब्रांडिंग में बड़ा मुकाम हासिल किया. लैकोस्टे ब्रांड आज दुनिया भर में मशहूर है.

    रेने लैकोस्टे ने सन् 1930 में सिमोन थिओन से शादी की थी, जोकि गोल्फ चैंपियन थीं. गोल्फ एक ऐसा खेल है जो उस वक्त केवल पुरुषों का खेल माना जाता था लेकिन दोनों ने मिलकर खेल और उद्योग की दुनिया में एक नया इतिहास रचा. सन् 1933 में उन्होंने ‘पेटिट पिक’ नामक एक ऐसी कंफर्टेबल पोलो शर्ट का चलन शुरू किया, जिसे काफी लोकप्रियता मिली. उन्होंने आंद्रे गिलियर के साथ मिलकर लैकोस्टे ब्रांड बना दिया.

    1950 के दशक में लैकोस्टे कपड़ों का दुनिया भर में निर्यात किया जाने लगा. बच्चों से लेकर बड़ों तक लैकोस्टे ब्रांड के कपड़ों के रंग और डिजाइन लोगों को खूब पसंद आने लगे. लेकिन आगे चलकर 60 के दशक में लैकोस्टे ब्रांड ने स्पोर्ट्स ड्रेसेज के अलावा परफ्यूम मार्केट में भी कदम रख दिया. ब्रांड ने फ्रांसीसी फैशन डिजाइनर और परफ्यूमर जीन पटौ के सहयोग से एक अलग किस्म की खुशबू डिजाइन की. देखते ही देखते यह भी काफी लोकप्रिय हो गया. लैकोस्टे ने इसके बाद फ्रांसीसी चमड़े की वस्तुओं की मार्केटिंग में कदम रखा. उन्होंने मैसन हैमन के साथ मिलकर डिज़ाइन किए गए बेल्ट और बैग को लॉन्च किया. यहां तक कि ब्रिटेन के जूता निर्माता पेंटलैंड के साथ मिलकर लैकोस् नेटे कैज़ुअल फुटवियर को भी शुरू किया.

    करीब सात दशक के बाद लैकोस्टे ने साल 2006 में एक फाउंडेशन का उद्घाटन किया. जिसके माध्यम से सामाजिक तौर पर कमजोर और वंचित लोगों की मदद और सहयोग करने के लिए एक मुहिम शुरुआत की. यह फाउंडेशन खासतौर पर खेल की दुनिया में आगे आने के इच्छुक लोगों की मदद के लिए कटिबद्ध है. हालांकि साल 2012 में लैकोस्टे को मौस फ्रेरेस एसए ने अधिग्रहित कर लिया. लेकिन लैकोस्टे की विरासत और मूल्यों को बरकरार रखा. लैकोस्टे की मगरमच्छ स्पिरिट को बनाये रखा. साल 2019 में मौस फ्रेरेस एसए ने गैंट, आइगल, टेक्नीफाइबर और द कूपल्स जैसे प्रीमियम ब्रांडों को लॉन्च किया जो काफी लोकप्रिय है.

    News Desk | 15:10 PM, Sat Sep 16, 2023