Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...
google-add

Amit Shah Fake Video Case: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस नेता अरुण रेड्डी गिरफ्तार

News Desk | 12:03 PM, Sat May 04, 2024

अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई जारी है. इस मामले में कई गिरफ्तारी हो चुकी है. इसी कड़ी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अरुण रेड्डी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. अरुण सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से अकाउंट चलाता है.

एक अधिकारी से जानकारी मिली कि अरुण रेड्डी को फर्जी वीडियो अपलोड करने और प्रसारित करने के आरोप में तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया है. बता दें, ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लाख 20 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

बता दें कि इससे पहले पुलिस ने इस मामले में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस की सोशल मीडिया इकाई में काम करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए लोगों में मन्ने सतीश, पेट्टम नवीन, पेंड्याला वामशी कृष्णा, अस्मा तस्लीम और कोया गीता शामिल हैं. हैदराबाद शहर के साइबर अपराध पुलिस उपायुक्त दारा एक विज्ञप्ति में बताया गया कि सभी हैदराबाद के निवासी हैं.

सभी आरोपियों को हैदराबाद के नामपल्ली में बारहवीं ए.सी.एम.एम. की अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां उन्हें सशर्त जमानत दे दी गई. अदालत ने उन्हें दो प्रतिभूतियों के साथ 10,000 रुपये जमा करने और अगले आदेश तक सोमवार और शुक्रवार को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है.

google-add
google-add
google-add

वेब स्टोरीज

बड़ी बात

बड़ी बात

News Desk | 14:04 PM, Tue Mar 26, 2024

बड़ी बात

News Desk | 13:41 PM, Thu Mar 21, 2024

बड़ी बात

News Desk | 16:51 PM, Fri Feb 02, 2024
google-add

अंतरराष्ट्रीय

google-add
google-add

ब्लॉग

google-add
google-add