Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...
google-add

अयोध्या: गर्भगृह में विराजमान हुए रामलला, सदियों का इंतजार हुआ खत्म

News Desk | 13:41 PM, Mon Jan 22, 2024

अयोध्या में राम लला की प्रतिमा के लिए प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हो चुका. पूरा हो गया है और इसके साथ ही लोगों का सदियों पुराना इंतजार भी खत्म हो गया है. रामलला गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं और उनकी पहली तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में रामलला के सिर पर स्वर्णमुकुट है और गले में हीरे-मोतियों का हार है. इसके अलावा कानों में कुंडल सुशोभित हैं. हाथ में स्वर्ण धनुष-बाण है, रामलला पीली धोती पहने हुए नजर आ रहे हैं.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान गर्भगृह में पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलला की पूजा-अर्चना की और इसके बाद मूर्ति का अनुष्ठान पूरा किया गया. इसके बाद पीएम मोदी ने रामलला की आरती की और इस दौरान गर्भगृह में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत भी नजर आए.

इस मूर्ति को कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है, जिसे शालीग्राम शिला से बनाया गया है. यह काले रंग का पत्थर होता है. शास्त्रों और धर्म ग्रंथों में शालीग्राम पत्थर को साक्षात भगवान विष्णु का स्वरूप माना गया है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम भगवान विष्णु के ही सातवें अवतार माने गए हैं. शालीग्राम शिला की आयु हजारों साल होती है. यह जल रोधी होती है. चंदन और रोली लगाने से मूर्ति की चमक प्रभावित नहीं होगी. नख से शिखा तक रामलला की मूर्ति की कुल ऊंचाई 51 इंच है और वजन करीब 200 किलो है.

google-add
google-add
google-add

वेब स्टोरीज

बड़ी बात

बड़ी बात

News Desk | 14:04 PM, Tue Mar 26, 2024

बड़ी बात

News Desk | 13:41 PM, Thu Mar 21, 2024

बड़ी बात

News Desk | 16:51 PM, Fri Feb 02, 2024
google-add

अंतरराष्ट्रीय

google-add
google-add

राजनीति

google-add
google-add