Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...
google-add

उत्तराखंड में दो दर्दनाक सड़क हादसा, कई लोगों की मौत

News Desk | 11:21 AM, Sat May 04, 2024

मसूरी: उत्तराखंड में पहाड़ों की रानी मसूरी में देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास आज सुबह लगभग पांच बजे एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में चार युवकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. एक युवती गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है. वाहन में कुल छह लोग सवार थे.


मसूरी के कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया की हादसे में तीन की मौत हो गई. घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. इनमें से दो और लोगों ने दम तोड़ दिया. हादसे में जान गंवाने वालों में चार युवक और एक युवती शामिल हैं. एक युवती गंभीर रूप से घायल है. अग्निशमन अधिकारी डीएस तड़ियाल के अनुसार, यह हादसा चूनाखाल-झाड़ीपानी मार्ग पर कमल कॉटेज के पास हुआ. कार में कुल छह लोग सवार थे तीन कार सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है.


रुड़की में बस चेक पोस्ट पर चढ़ी


इसके अलावा रुड़की में सुबह हरिद्वार से राजस्थान जा रही बस नारसन बॉर्डर पर हाइवे के बीचों-बीच बनी पुलिस चेक पोस्ट के कमरे पर चढ़ गई. कमरे को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया और बस पलट गई. चेक पोस्ट पर तैनात पीआरडी जवान नरेश पाल ने भागकर जान बचाई. उसे हल्की-फुल्की चोट आई. बस में सवारियों को भी हल्की-फुल्की चोट आई हैं. घायलों में वैभव पुत्र राजीव निवासी नोएडा, आशु पुत्र सतपाल निवासी रोहतक, पंकज कुमार पुत्र महेश निवासी निवासी चंडीगढ़, निशा पुत्री विजय सिंह निवासी गुरुग्राम, निश्चय पुत्र मुक्तलाल गुप्ता निवासी मोदीनगर शामिल हैं. बस का ड्राइवर व परिचालक मौके से फरार हैं. बस में लगभग 60 यात्री थे.


साभार- हिन्दुस्थान समाचार

google-add
google-add
google-add

बड़ी बात

बड़ी बात

News Desk | 14:04 PM, Tue Mar 26, 2024

बड़ी बात

News Desk | 13:41 PM, Thu Mar 21, 2024

बड़ी बात

News Desk | 16:51 PM, Fri Feb 02, 2024

लेटेस्ट अपडेट

google-add

वीडियो

google-add
google-add

ब्लॉग

google-add
google-add