Sunday, June 16, 2024

Logo
Loading...
google-add

Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, CM हाउस से विभव कुमार गिरफ्तार

News Desk | 13:05 PM, Sat May 18, 2024

सीएम हाउस पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में आरोपी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दिल्ली पुलिस ने विभव को सीएम हाउस से हिरासत में लिया है. विभव को पुलिस पहले अस्पताल ले जाएगी और फिर उसकी गिरफ्तारी होने की संभावना है. दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी विभव दिल्ली से बाहर नहीं बल्कि सीएम आवास में ही मौजूद है.

सूत्रों के अनुसार विभव कुमार ने अपनी शिकायत के संबंध में दिल्ली पुलिस को जो ईमेल भेजा था, उसका आईपी एड्रेस पुलिस ने ट्रैक कर लिया था. विभव की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई थीं और आज विभव कुमार को सीएम आवास से हिरासत में ले लिया गया.

बता दें राज्यसभा सांसद और आप नेता स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर आरोप लगाया है कि उसने साथ अरविंद केजरीवाल के करीबी विभव कुमार ने सीएम के घर पर मारपीट किया. इसके बाद उन्होंने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई. मामला दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को हिरासत में लिया. स्वाति मालीवाल के मेडिकल रिपोर्ट में भी 4 जगह चोट लगने की पुष्टि हुई है.


बता दें कि इस मामले में आरोपी विभव कुमार ने भी स्वाति मालीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने मालीवाल पर गाली-गलौच, अनधिकृत प्रवेश, और धमकी देने का आरोप लगाया है.

google-add
google-add
google-add

कानून

आध्यात्म

google-add

अर्थशास्त्र और व्यापार

google-add
google-add

राजनीति

google-add
google-add