नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी-रोहिंग्याओं के खिलाफ दिल्ली पुलिस का एक्शन तेज हो गया है. दक्षिणी रेंज जिले की पुलिस ने 24 बांग्लादेशी-रोहिंग्याओं को पकड़ा है. इनमें दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस ने 11 और दक्षिण जिला पुलिस ने 13 बांग्लादेशी-रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया है. इनमें चार महिलाएं और दो बच्चे हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए ये लोग सफाई और कूड़ा बीनने के काम करते थे. आरोपितों ने अपने डॉक्यूमेंट भी बनवा रखे थे. व्यापक सत्यापन और पूछताछ के बाद सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की गईं, जिसके परिणामस्वरूप विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के माध्यम से उनके निर्वासन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
ज्वाइंट सीपी संजय कुमार जैन के अनुसार, पिछले कई दिनों से दक्षिणी जिले में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में लोधी कॉलोनी में 11 मार्च को अभियान चलाया गया था, जहां पर कुछ संदिग्ध प्रवासी मिले थे. इनमें से 13 बांग्लादेशी प्रवासी अवैध रूप से भारत में रहते हुए पाए गए.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Holi 2025: DJ बैन, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी, होली को लेकर DGP सख्त