पटना: होली को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. डीजीपी विनय कुमार ने लोगों से सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि होली के दौरान डीजे बजाने और अश्लील गाने चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
यातायात नियमों का पालन अनिवार्य
डीजीपी ने वीडियो संदेश जारी कर रैश ड्राइविंग न करने और यातायात नियमों का पालन करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सड़कों पर हुड़दंग नहीं करने दें और विधि-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें. सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए भी प्रशासन कड़ी नजर रखेगा.
अश्लील गीत बजाने पर होगी कार्रवाई
बिक्रम थाना परिसर में आयोजित शांति समिति बैठक में पुलिस ने फूहड़ गाने बजाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. बैठक में बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार, अंचलाधिकारी स्वयं प्रभा समेत अन्य अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.
पुलिस का फ्लैग मार्च
फतुहा में थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. पुलिस ने स्पष्ट किया कि हुड़दंगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और सभी से शांतिपूर्वक होली मनाने की अपील की गई.