बिहार के पूर्णिया जिले के बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र में फुटबॉल खिलाड़ी फूलचंद सोरेन का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. शव हरिराही शंकरी गांव में मक्के के खेत में पड़ा था, पास में उसकी बाइक गिरी हुई थी और फसल रौंदी हुई थी. परिवारवालों ने इसे हत्या करार दिया है.
फूलचंद रविवार को सहरसा से पूर्णिया के सिरसिया ग्राउंड में प्रैक्टिस के लिए गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। सोमवार को खोजबीन के दौरान उसका शव बरामद हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सब इंस्पेक्टर शंकर के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का लग रहा है, लेकिन पुलिस गहराई से जांच कर रही है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. परिवार हत्या की आशंका जता रहा है, जबकि पुलिस दुर्घटना के एंगल से जांच कर रही है.