अररिया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा आज 22 जनवरी बुधवार को अररिया पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं, जल जीवन हरियाली के अंतर्गत बलुआ तालाब का निरीक्षण, प्लस टू राजकीय रामानुग्रह उच्च विद्यालय में खेल के मैदान, रोबोटिक्स लैब का अवलोकन, सुन्दरनाथधाम का भ्रमण सहित जिले में चल रहे विकासात्मक कार्यों का अवलोकन के साथ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा करेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह दौरा अररिया जिलावासियों के लिए सरकार के सौगात के रूप में भी देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 304 करोड़ 66 लाख की राशि वाले 449 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. सीएम 159 करोड़ 15 लाख 4 हजार की लागत राशि से निर्मित 404 योजनाओं का जहां उद्घाटन करेंगे. वहीं 127 करोड़ 55 लाख 18 हजार रूपये की लागत राशि के 45 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री की ओर से उदघाटन और शिलान्यास के लिए कुल 103 शिलापट्ट लगाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था के साथ तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.जिले के सभी वरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि तैयारी में लगे हैं. वहीं मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं और समस्याओं को लेकर भी जिलेवासियों की निगाहें मुख्यमंत्री पर टिकी है.
हिन्दुस्थान समाचार