बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं, जिसमें वे राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं और जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं. इस यात्रा के दौरान शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने एक महत्वपूर्ण राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए.
21 योजनाओं को मिली मंजूरी
बैठक में कुल 55 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई. इनमें से 21 प्रस्ताव मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के आलोक में स्वीकृत किए गए. इन योजनाओं के लिए कुल 2960.48 करोड़ रुपए की धनराशि मंजूर की गई है.
पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी प्रखंड में बूढ़ी गंडक नदी पर इब्राहिमपुर घाट के पास आरसीसी पुल के निर्माण के लिए 17.50 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत मिली है.
मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत वैशाली जिले के महुआ अनुमंडल में 157 करोड़ रुपए की लागत से ग्रिड सब स्टेशन और ताजपुर-महुआ संचरण लाइन का निर्माण किया जाएगा.
ताजपुर में 132 केवी की दो नई बिजली लाइनें
बिहार सरकार की नई परियोजना के तहत वैशाली जिले के ताजपुर में 132 केवी की दो नई बिजली लाइनें स्थापित की जाएंगी. इससे वैशाली और आसपास के क्षेत्रों में बार-बार होने वाली बिजली कटौती की समस्या का समाधान होगा. लगातार और स्थिर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.