पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार शाम संपन्न कैबिनेट की बैठक में कुल नौ प्रस्तावों पर मुहर लगी. मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में महिला संवाद कार्यक्रम के लिए नीतीश कैबिनेट ने राशि मंजूर की है. इस मद में 225 करोड़ 78 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है.
पटना के गसीडी और गीजा-नूरा क्षेत्र में 580 छात्रों के लिए एक अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण होगा. इसके लिए 56.65 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है. चनपटिया क्षेत्र में 560 छात्रों की क्षमता वाला अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय बनाया जाएगा. इसके लिए 50.47 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है.
बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों के छात्रों को भोजन, कपड़े, साफ-सफाई और कपड़ों की धुलाई की सुविधा प्रदान करने के लिए “जीविका” के माध्यम से सेवाएं ली जाएंगी. यह व्यवस्था अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण विभाग के नियमों और शर्तों के अनुसार होगी.
भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तारणी दास, जो 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद अगले दो साल या इस पद पर नियमित नियुक्ति होने तक (जो भी पहले हो) संविदा पर काम करने की अनुमति दी गई है.
गृह विभाग के अन्तर्गत सशस्त्र सेनाओं एवं केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के शहीद कर्मियों के निकटतम आश्रित को दी जा रही अनुग्रह अनुदान राशि में बढ़ोतरी करने की स्वीकृति भी नीतीश सरकार ने की है.
ग्रामीण विकास विभाग के तहत राज्य में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन कराये जाने एवं इसके लिए 225 करोड़ 18 लाख राशि के व्यय की स्वीकृति दी गई.
पथ निर्माण विभाग पटना जिलान्तर्गत डुमरी हॉल्ट पोठही रेलवे स्टेशन के बीच (रेलवे किमी. 18/02-17/29) सड़क उपरी पुल (आरओबी) के निर्माण के लिए 109 करोड़ 21 लाख 83 हजार के अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.
पथ प्रमंडल, लखीसराय अन्तर्गत रामपुर (एनएच-80) से श्रृंगीऋषि धाम पथ (वाया सितारामपुर, सिंगारपुर, तिलकपुर, इटहरी, मोहनपुर-15.35 किमी., प्रथम लेन जलप्पा स्थान-1.5 किमी. एवं दूसरा लेन रामपुर हॉल्ट से क्यूल रेलवे स्टेशन के नजदीक (5.00 किमी) कुल 21.85 किमी. पथ का मजबूतीकरण कार्य के लिए 44 करोड़ 91 लाख 30 हजार की अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति दी गई .
पथ प्रमंडल, छपरा अन्तर्गत छपरा बाईपास से छपरा मेडिकल कॉलेज तक (4-लेन) का निर्माण (1.40 किमी.) एवं पूर्वी एवं पश्चिमी पथ (2-लेन 2.00 किमी.) निर्माण कार्य के लिए 43 करोड़ 40 लाख और 27 हजार के अनुमानित लागत पर कैबिनेट ने स्वीकृति दी.
हिन्दुस्थान समाचार