बिहार में शराबबंदी कानून की रक्षा करने वाले पुलिस भक्षक बन गए हैं. दरअसल, बिहार पुलिस की एंटी लिकर टास्क फोर्स के सात कर्मियों को देसी और विदेशी शराब को रखने, पीने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वैशाली एसपी को सूचना मिली थी कि वैशाली जिले के महुआ में तैनात ALTF 03 के आवासन स्थल पर शराबबंदी की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
सूचना के आधार पर विशेष टीम गठित की गई. सोमवार की सुबह पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची. पुलिस ने 32 लीटर देसी शराब और 500 एमएल विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस टीम ने फौरन एएलटीएफ के दरोगा निसार अहमद, सिपाही प्रिया रानी होमगार्ड जवान महेश राय, रामप्रवेश सिंह, पीटीसी मुकेश कुमार, रत्नेश कुमार चालक मंतोष कुमार को एसपी ने गिरफ्तार कर लिया.