बिहार में BPSC पेपर लीक मामले में फरार चल रहे 5 आरोपियों को आज सोमवार आर्थिक अपराधी इकाई की विशेष टीम ने स्पेशल कोर्ट में पेश किया. सभी आरोपी बिहार के निवासी हैं, जिसमें 1 युवती और 4 युवक शामिल है. पेपर लीक मामले में सभी फरार चल रहे थे. उज्जैन पुलिस के सहयोग से बिहार पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
बता दें कि बिहार लोकसभा आयोग ने शिक्षक भर्ती तीसरे चरण की परीक्षा 15 मार्च को आयोजित की थी. जिसमें पेपर लीक का मामला सामने आया. वहीं इसकी जांच आर्थिक अपराध इकाई कर रही है. अब तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जब पेपर लीक मामला सामने आया, तो BPSC ने परीक्षा रद्द कर दी गई थी.