समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है. इसमें दो उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी ने यूपी की बलिया सीट से सनातन पांडे को प्रत्याशी बनाया है. तो वहीं सपा सी परंपरागत लोकसभा सीट कन्नौज से तेज प्रताप यादव को टिकट दिया गया है.
आपको बता दें कि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि अखिलेश यादव इस सीट से चुनाव लड़ेंगे लेकिन आखिर में कई कयासों के बाद अखिलेश ने अपने भतीजे को चुनाव मैदान में उतारा है. दरअसल तेज प्रताप लालू प्रसाद यादव और मुलायम सिंह के पोते हैं. इससे पहले वह मैनपुरी से लोकसभा सांसद रह चुके हैं. वर्ष 2014 में मुलायम सिंह यादव ने इस सीट से चुनाव जीता था लेकिन फिर उन्होंने यह सीट छोड़ दी थी जिसके बाद उप-चुनाव में तेज प्रताप यहां से सांसद बने. हालांकि 2019 में तेज प्रताप को टिकट नहीं दिया गया था.
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में डिंपल यादव चुनाव लड़ी थीं लेकिन वह बीजेपी के सुब्रत पाठक से हार गई थी. हालांकि वह 2014 में इसी सीट से चुनाव जीत लोकसभा सांसद बनी थी.