राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार आज तड़के आतंकी गितिविधियों से जुड़ एक मामले में जम्मू-कश्मीर में 9 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. एजेंसी ने ये छापेमारी 2022 में दर्ज किए गए एक मामले के तहत आतंकवाद से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की.
जांच एजेंसी को इस संबंध में विशेष जानकारी मिली थी. जानकारी के अनुसार मामले से जुड़े संदिग्ध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट से जिड़े हुए है. इससे पहले इसी वर्ष 10 फरवरी को NIA ने जम्मू-कश्मीर में एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की थी.
आपको बता दें कि बीते दिन जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक स्कूल हेडमास्टर को दो चीनी ग्रेनेड और एक पाकिस्तानी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया था. उसका नाम कमरुद्दीन बताया गया है. वह पुंछ में होने वाले चुनाव में के दौरान इन हथियारों का इस्तेमाल करने वाला था.