बिहार में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव लगातार चुनावी दौरा कर रहे हैं. पक्ष-विपक्ष लागातार एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं. इसी बीच सीएम नीतीश कुमार की लालू यादव की अधिक संतानें पैदा करने की टिप्पणी का जवाब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिया है.
‘सीएम नीतीश के भी पांच भाई-बहन हैं’- तेजस्वी
मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने रहा कि नीतीश कुमार मेरे अभिभावक जैसे हैं. उन्हें जो बोलना चाहिए वो नहीं बोलकर मेरे पिता के बारे में बोल रहे हैं. वास्तव में वो बोल नहीं रहें, बल्कि इनसे बुलवाया जा रहा है.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि अधिक संतान को लेकर लालू यादव पर टिप्पणी कर रहे हैं उन्हें बताना चाहते हैं कि संविधान लिखने वाले बाबा साहब अंबेडकर के 14 भाई-बहन थे. बाबा साहब खुद 14वीं संतान थे. देश के लिए बलिदान देने वाले सुभाष चंद्र बोस भी 14 भाई-बहन थे. जिसमें सुभाष चंद्र खुद 8वीं संतान थे. सीएम नीतीश कुमार के भी पांच भाई-बहन हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी भी भाई-बहन थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह भाई-बहन हैं. आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के दादाजी सात भाई-बहन थे, पीएम के चाचा नरसिंह दास के आठ बच्चे हैं. गृह मंत्री अमित शाह सात भाई-बहन हैं.
तेजस्वी ने पीएम मोदी से की अपील
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने हाथ जोड़ते हुए पीएम मोदी से खास अपील की है. तेजस्वी ने कहा कि हम पीएम मोदी से हाथ जोड़कर अपील करते हैं कि वह नफरत की राजनीति को छोड़कर मुद्दे की बात करें. हम तो यहीं बार बार कहते आएं हैं कि पीएम मुद्दों पर बात करें. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी आप बताएं कि आपने 10 वर्षों में क्या काम किया है. देश का असल मुद्दा गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी और खराब अर्थव्यवस्था है. आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी बताएं कि उन्होंने अपने घोषणा पत्र में बिहार का जिक्र क्यों नहीं किया है?
https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1782322024112869588