बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. अब वहीं, 5 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है. जिसमें से किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका शामिल हैं. किशनगंज में मुस्लिम बाहुल्य है. यहां से मुस्लिम मतदाता ही हार और जीत तय करते हैं. यहां 68% मुस्लिम मतदाता है और 32% हिंदू मतदाता हैं. वर्तमान में यहां के सांसद कांग्रेस से डॉ. मोहम्मद जावेद हैं.
किशनगंज कांग्रेस के लिए सुरक्षित किला
सन 1957 से लेकर 2019 तक किशनगंज लोकसभा में अब तक 16 बार चुनाव हुए हैं. जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी 8 बार विजयी हुए हैं. जबकि जनता दल एवं राष्ट्रीय जनता दल दो-दो बार विजयी हुए. 1999 में केवल एक बार ही भाजपा के शाहनवाज हुसैन को जीत मिली थी.
Tags: AIMIMBihar PoliticsCongressKishanganjKishanganj Lok Sabha SeatLok Sabha ElectionLok Sabha Election 2024