वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में आज सोमवार को आग बुझाने के दौरान छोटा फायर सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इससे आरपीएफ कांस्टेबल विनोद कुमार की मौत हो गई. वे आरा के रहने वाले थे. दो वर्ष से मुजफ्फरपुर आरपीएफ पोस्ट में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे.
जानकारी के अनुसार ये हादसा सोमवार की सुबह साढ़े छह बजे हुई. एस-8 बोगी के शौचालय में शार्ट सर्किट होनो से आग लगने की जानकारी विनोद को मिली. आग बुझाने में जब एक सिलेंडर खत्म होने बाद जैसे ही दूसरे फायर एक्सटिंग्विशर को खोला गया तब ब्लास्ट कर गया. और इससे कांस्टेबल की मौत हो गई.