क्या दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की तरफ बढ़ रही है? ये सवाल इस वक्त इसलिए उठ रहा है क्योंकि वैश्विक पटल पर उथल-पुथल जारी है. दुनिया में इस समय कई मोर्चों पर जंग जारी है. मिडिल ईस्ट में आए दिन तनाव बढ़ रहा है. इसी बीच इराक ने सीरिया पर रॉकेट दाग दिए हैं. बताया जा रहा है कि ये हमला इराक के आतंकी ग्रुप ने किया है. गौरलतब हो कि इससे पहले शनिवार को एक मिलिट्री बेस में विस्फोट हुआ था जिसमें एक इराकी सैनिक ने अपनी जान गंवा दी थी.
आपको बता दें कि इराक के पीएम मोहम्मद शिया अल-सुदानी अमेरिका दौरे पर गए हुए थे और इस दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से व्हाइट हाउस में मुलाकात की थी. हालांकि, उनके अमेरिका दौरे से लौटने के एक दिन बाद ही ये बड़ा हमला हो गया है.