पूर्णिया में सीएम नीतीश कुमार ने आज शनिवार को चुनावी रैली में जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के लिए जनता से वोट देने की अपील की. इस दौरान सीएम ने जदयू से राजद में शामिल हुईं बीमा भारती पर शिकंजा कसा. उन्होंने कहा कि हम उनको विधायक बनाए और कैबिनेट में भी लाए. लेकिन वह मंत्री बनने पर अड़ी रहीं. हमने मना किया तो राजद में शामिल हो गईं.
पूर्णिया लोकसभा सीट पर सीएम का यह पहला चुनावी कार्यक्रम है. सीएम ने बीमा भारती के अलावा लालू यादव और राबड़ी देवी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पति पत्नी ने मिलकर बिहार में कई सालों तक राज किया. पहले पति सीएम बने फिर हारने पर पत्नी को बना दिया.
सीएम ने कहे कि 2005 में जब हम सीएम बने तो बिहार में कुछ नहीं था. लोग घर से बाहल निकलने से भी डरते थे. मेरे मुख्यमंत्री बनने के बाद कई विकास कार्य हुए, सब हम करवाए. आगे उन्होंने कहा कि पहले यहां का क्या हाल था औपर अब क्या हाल है. पहले दंगे होते थे. लेकिन अब सब बंद हो चुके है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार