Delhi Liqour Scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शनिवार (20 अप्रैल) को दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट में दायर अंतरिम जमानत याचिका को वापस ले लिया. सिसोदिया ने बीते 12 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचार के लिए अंतरिम जमानत याचिका दायर की थी. हालांकि, शनिवार को उन्होंने अपनी याचिका वापस ले ली है.
दरअसल, राउज एवेन्यू कोर्ट में शनिवार को सिसोदिया के नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने इसको लेकर 30 अप्रैल तक अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. कोर्ट के द्वारा फैसला सुरक्षित रखने के बाद से सिसोदिया ने अंतरिम जमानत याचिका वापस ले ली. सिसोदिया के वकील का कहना है कि नियमित जमानत याचिका के फैसले को कोर्ट द्वारा सुरक्षित रखने के बाद से अंतरिम जमानत याचिका निष्प्रभावी हो गई.
गौरतलब हो कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में हाल ही में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को कोर्ट ने बढ़ाते हुए 26 अप्रैल तक कर दी थी.