लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले फेज की वोटिंग संपन्न हो चुकी है. पहले फेज की वोटिंग के बाद से मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, शिवपुरी में कांग्रेस से 3 बार विधायक रह चुके हरि बल्लभ शुक्ला ने शनिवार (20 अप्रैल) को भोपाल में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. शुक्ला ने सीएम डॉ. मोहन यादव के सामने भाजपा की सदस्यता ली. उनके साथ उनके बेटे जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आलोक शुक्ला ने भी कांग्रेस छोड़ दी.
‘कांग्रेस में भगदड़ की स्थिति’- नरोत्तम मिश्रा
भाजपा की न्यू जॉइनिंग कमेटी के संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में भगदड़ की स्थिति है. कांग्रेस अब हेरिटेज बिल्डिंग हो गई है, जिसमें कोई रहना नहीं चाहता. कांग्रेस की स्थिति ऐसी है कि वो अब किसी को पनाह भी नहीं दे सकती. अब तक 4 लाख से अधिक लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं पार्टी नेताओं ने हरिवल्लभ शुक्ला, उनके बेटे आलोक शुक्ला तथा समर्थकों को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया.
हिन्दुस्थान समाचार