बिहार के नालंदा में आज शनिवार को भीषण सड़क हुआ है. स्कूली वैन और लग्जरी गाड़ी के बीच टक्कर होने से 7 स्कूली बच्चे घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा पावापुरी सहायक थाना क्षेत्र के बख्तियापुर-रजौली फोरलेन के पास हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए गाड़ी को मोड़ रहा था, उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार ने वैन को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. वहीं, वाहन में सवार 7 बच्चे बूरी तरह जख्मी हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.