मिडिल ईस्ट में तनाव लगातार बढ़ रहा है. कुछ दिनों पहले इजरायल ने ईरान पर हमला किया था जिसका बदला लेने के लिए ईरान ने इजरायल पर 300 से अधिक मिसाइल दाग दिए थे. हालांकि, ज्यादातर मिसाइलों को इजरायल ने हवा में ही मार गिराए थे. इसके बाद से फिर से कार्रवाई करते हुए इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया था. इन दोनों देशों के बीच अभी संघर्ष चल ही रहा था कि इराक पर किसी अज्ञात विमान ने हमला कर दिया है.
इस हमले में इराक को बड़ा नुकसान हुआ है. अज्ञात विमान के द्वारा किए गए हमले में इराक के 2 सैन्य अड्डे पूरी तरह से तबाह हो गए हैं तो वहीं 3 लोगों के घायल होने की भी जानकारी सामने आ रही है. इराक के खिलाफ ड्रोन से किए गए हवाई हमले से हश्द शाबी बलों का गोला-बारूद का गोदाम और टैंक मुख्यालय पूरी तरह से तबाह हो गया है.
अमेरिका-इजरायल ने हमले से किया इनकार
इस हमले के बाद से अमेरिका और इजरायल पर शक की सुई जा रही थी. हालांकि, दोनों देशों ने इस हमले से इनकार कर दिया है. अमेरिका और इजरायल दोनों ने ये साफ कर दिया है कि इस हमले में किसी भी तरह से उनका इनवॉलमेंट नहीं हैं.