बिहार में कल 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सम्पन्न हो गया है. यहां 4 गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई लोकसभा सीट पर वोटिंग कराए गए. बिहार के चारों लोकसभा सीटों पर कुल 48.23 प्रतिशत मतदान हुए. 2019 की तुलना में इस बार 5 प्रतिशत कम मतदान हुए हैं. 2019 में 53.47 प्रतिशत वोट डाले गए थे, जबकी 2024 में 48.23 प्रतिशत ही मतदाता वोट डालने बूथ गए. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत देश के 21 राज्यों में मतदान हुए. पहले चरण में शाम 7 बजे तक 60.03 प्रतिशत औसत मतदान हुआ. जिसमें से सबसे कम मतदान बिहार में ही हुआ. बिहार ही ऐसा एकमात्र ऐसा राज्य है जहां 50% से कम वोट पड़े.
गया लोकसभा सीट की बात करें तो, यहां सबसे ज्यादा मतदान हुए. यहां 52 प्रतिशत वोट पड़े. औरंगाबाद लोकसभा में 50 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डालें. जमुई में 50 प्रतिशत तक मतदान हुए. वहीं नवादा में सबसे कम 41.50 प्रतिशत ही मतदान हुए.
वोटिंग खत्म होने के बाद मीडिया बातचीत के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि छह मतदान केंद्रों पर वोटर्स ने विकास कार्यों सहित अन्य मुद्दों को लेकर वोट का बहिष्कार किया. स्थानीय अधिकारियों द्वारा समझाने के बावजूद भी वहां के मतदाता वोट बहिष्कार पर अड़े रहे. वोट बहिष्कार में औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के औरंगाबाद विधानसभा के बूथ संख्या 97, गुरुआ विधानसभा के बूथ संख्या 65, टिकारी विधानसभा के बूथ संख्या 42 और 43 के अलावा नवादा लोकसभा क्षेत्र के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या आठ और गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 137 शामिल शमिल है. हमें अलग-अलग माध्यमों से कुल 53 शिकायत मिलें.