Lok Sabha Election 2024: बिहार के सीएम नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री आज शुक्रवार को बांका में चुनावी रैली की. यहां वे लोगों से एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार गिरधारी यादव को वोट देने की अपील की.नीतीश कुमार ने कहा कि उनके नेतृत्व में बिहार में चहूंमुखी विकास हुआ है. बांका में भी कई सारी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है.
लालू पर सीएम ने साधा निशाना
जनसभा को संबोधन करने के दौरान सीएम ने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासन काल को लोगों को याद दिलाया. उन्होंने कहा कि लोगों ने पति-पत्नी के राज में गुंडाराज देखा है.हमसे पहले का राज याद है ना जब शाम में कोई बाहर नहीं निकलता था. नके राज में आने-जाने के लिए सड़के नहीं थी. हम लोग जब एमपी और केंद्र मंत्री भी थे तब अपने क्षेत्र में पैदल ही चलकर जाते थे. हमने तो बीच में मौका दिया ही था और अभी जाकर बेटा बोलते रहता है कि सब कुछ हमने किया है.