पूर्वी चंपारण: पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करने वाले एक युवक को हथियार सहित गिरफ्तार किया है. उक्त कारवाई एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर महुआवा थाना पुलिस ने कुरमिनिया गांव में छापेमारी कर किया है.
पुलिस ने वायरल फोटो की पहचान करते हुए आरोपी महुआवा थाना क्षेत्र निवासी धर्मेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व एक मोबाइल बरामद किया है. इस संदर्भ में छौड़ादानों (महुआवा) थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार