नवादा: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में पहले चरण का मतदान कराने गए नवादा जिले के कटनी गांव निवासी सीआरपीएफ जवान नीलेश कुमार कह शुक्रवार को मौत हो गई.
बताया जाता है कि मृतक सीआरपीएफ जवान नीलेश कुमार नीलू 214 वीं बटालियन में लातेहार (झारखंड) में पदस्थापित थे. जहां से उन्हें चुनावी कार्य हेतु पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में ड्यूटी में लगाया गया था. जहां बाथरूम में पैर फिसलकर अचानक गिर जाने से उनके सिर में गहरी चोंट आई एवं ईलाज के दरम्यान उनकी अस्पताल में मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मृतक के गांव में शोक है. नवादा से पश्चिम बंगाल के लिए परिजन रवाना हो चुके हैं.
साभार- हिंन्दुस्थान समाचार