पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में चार सीटों पर मतदान चल रहा है. कड़ी धूप और भीषण गर्मी के बीच गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा में बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक दोपहर एक बजे तक गया में 30.40 प्रतिशत, जमुई में 34.25 प्रतिशत, औरंगाबाद में 29.6 प्रतिशत और नवादा में 27.23 प्रतिशत मतदान हुआ है. शाम चार बजे तक वोटिंग होनी है. अभी आकड़ों में इजाफा होने की उम्मीद है.
वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो गयी. कहीं-कहीं ईवीएम खराब होने के कारण मतदान देर से शुरू हुआ. हालांकि, इसके बाद भी मतदान का प्रतिशत दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ता रहा. पहले दो घंटे चारों सीटों पर मात्र 7.88 प्रतिशत वोटिंग हुई. दूसरे दो घंटे में मतदान की गति में तेजी आई और 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत बढ़कर 20.42 प्रतिशत हो गया.
सुबह सात से नौ बजे तक नवादा में 6.15 प्रतिशत, औरंगाबाद में 6.01 प्रतिशत, जमुई में 9.12 प्रतिशत और गया में 9.30 प्रतिशत वोटिंग हुई. पूर्वाह्न 11 बजे तक मतदान प्रतिशत बदला और जमुई में सर्वाधिक 19.33 प्रतिशत, नवादा में 17.65 प्रतिशत, औरंगाबाद में 15.04 प्रतिशत और गया में 14.05 प्रतिशत मतदान हुआ. तेज धूप और भीषण गर्मी से जूझते हुए भी लोगों की लंबी कतार मतदान केंद्रों पर देखी जा रही है. इससे पता चलता है कि मतदान का उपयोग करने के लिए लोगों में जागरुकता बढ़ी है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार