Lok Sabha Election 2024: गया लोकसभा सीट के पहले चरण का मतदान जारी है. यहां से कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. गया से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी उम्मीदवार हैं. जीतन राम मांझी का मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी कुमार सर्वजीत से है. इस क्षेत्र में अब तक 30.40 % मतदान किए गए है. यहां 4 पोलिंग बूथ बनाया गया है. वोटिंग में किसी तरह की कोई लापरवाही न हो इसके लिए 7 कंपनी अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है. अधिकारी लगातार बूथों पर नजर रख रहे है. सभी बूथों पर पुलिस कर्मी तैनात हैं.
गया में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. तीन विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आते हैं, जिसमें बाराचट्टी, शेरघाटी और बोधगया विधानसभा शामिल है. यहां शाम शाम 4 बजे तक ही वोटिंग चलेगी. जबकि गया महानगर, वजीरगंज और बेलागंज विधानसभा में शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा.
बता दें कि गया में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. यहां न तो कोई कारखाना है और न ही कोई इंडस्ट्रीज है. इसलिए बेरोजगारी इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है.