झारखण्ड अधिविद्य परिषद (JAC) ने आज शुक्रवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 90.39 % छात्र उतीर्ण हुए हैं. इस बार के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी हैं. कक्षा 10वीं की परीक्षा में इस वर्ष कुल 91% लड़कियां पास हुई हैं, जबकी 89.70% लड़के सफल हुए हैं. झारखण्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में ज्योत्सना ज्योति राज्य टॉपर बनी. ज्योत्सना ज्योति ने 99.2 प्रतिशत हासिल किया.
छात्र आधिकारिक वेबसाइटों jacresults.com, jac.jharhand.gov.in, jac.nic.in और indiaresults.com के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते है. यहां स्टूडेंट अपना JHA10 लिखे और रोल नंबर टाइप करें.
बता दें कि इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल 4.2 लाख छात्र उपस्थित हुए हैं. जैक की परीक्षाएं 6 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी.