Lok Sabha Election 2024: औरंगाबाद लोकसभा सीट के पहले चरण का मतदान जारी है. इस सीट पर एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच जंग है. राजद उम्मीदवार अभय कुशवाहा और भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह मैदान में हैं. औरंगाबाद में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक 15.04 % मतदान हुआ है. वोट देने भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह और डीएम श्रीकांत शास्त्री बूथ पहुंचे. यहां 9 बजे तक 6.1% मतदान हुए थे. औरंगाबाद लोकसभा सीट के 5 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 123 पर सुबह छह बजे से मतदाता कतार में खड़े हैं.
औरंगाबाद लोकसभा के नक्सल इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है. औरंगाबाद में कुल 2040 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.जिनमे 1001 मतदान केंद्र औरंगाबाद जिले में हैं.
औरंगाबाद में कुल वोटर्स 18,62,027 हैं, जिसमें पुरुष वोटर 9,72,621, महिला वोटर 8,89,373 और थर्ड जेंडर 33 हैं. 6 विधानसभा क्षेत्र में रंगाबाद सदर, कुटुंबा और रफीगंज औरंगाबाद जिले में हैं. वहीं इमामगंज गुरुआ और टेकारी गया जिले से आते हैं.औरंगाबाद विधानसभा के अलावा सभी पांच विधानसभा में शाम 4:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे. वहीं औरंगाबाद विधानसभा में शाम 6:00 बजे तक वोटिंग होगी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि शहर के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में कलेक्शन सेंटर बनाया गया है. जहां वोटिंग के बाद ईवीएम मशीन रखी जाएगी.