बिहार में लोकसभा चुनाव के 4 सीटों पर पहले चरण का मतदान आज से शुरू हो गया है. जिसमें नवादा, औरंगाबाद, गया और जमुई लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से ही वोटिंग की जा रही है. नवादा में 8 प्रत्साशी चुनावी मैदान में हैं. नवादा लोकसभा क्षेत्र में कुल वोटर्स 20 लाख 10 हजार 286 हैं. जिसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 11,80,396, महिलावोटर्स की संख्या 9,11,075 और जेंडर वोटर्स की संख्या 80 हैं. यहां मतदान के लिए कुल 1796 बूथ बनाए गए हैं. नवादा में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 7.10% वोटिंग हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार नवादा जिले के रजौली प्रखंड क्षेत्र में दो बूथों पर ईवीएम मशीन खराब है. गढ़ दिवोर पंचायत भवन बूथ संख्या 323 और सवैयाटाड़ पंचायत स्थित सिमरतरी उर्दू विद्यालय 337 बूथ संख्या में ईवीएम खराब होने की जानकारी है. नवादा कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में एक इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसके जरिए वेब कास्टिंग पर नजर रखी जा रही है. इस क्षेत्र में मतदाता काफी काफी उत्साहित हैं. लोग सुबह से लाइन में अपने-अपने वोट दे रहे है.
बता दें कि नवादा, वारिसलीगंज, हिसुआ में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे वोटिंग होगी. वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्र रजौली और गोविंदपुर में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही लोग अपना वोट दे सकते हैं. नवादा के कुल 1796 बूथ में से 230 नक्सल प्रभावित और 967 क्रिटिकल बूथ चिन्हित हैं. यहां प्रशासन की ओर से 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट को लगाया गया है.वोटिंग खत्म होने के बाद ईवीएम मशीन नवादा के केकेएलएस कॉलेज ले जाया जाएगा.
आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि नवादा में 44 कंपनियां अर्धसैनिक बल मौजूद हैं. अर्धसैनिक बल को नक्सली क्षेत्र में सेंसिटिव बूथ पर तैनात किया गया है. और कुछ अर्धसैनिक बल को पेट्रोलिंग के लिए लगाया गया है. बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स और बीएमपी के तैनात किए गए हैं.
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए नवादा में कुल 8 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें से एनडीए के विवेक ठाकुर, इंडी गठबंधन के श्रवण कुशवाहा और राजद के पार्टी पूर्व महासचिव विनोद यादव हैं. नवादा लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिसमें नवादा, वारिसलीगंज, गोविंदपुर व रजौली, हिसुआ, जबकि शेखपुरा जिले से बरबीघा विधानसभा सीट शामिल हैं.