पूर्वी चंपारण: जिले के सुगौली रेलवे स्टेशन पर अवध एक्सप्रेस ट्रेन से गुजरात ले जा रहे 17 नाबालिग बच्चों को चाइल्ड केयर व जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई ने रेस्क्यू किया गया.
इन बच्चों को आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद इनके अभिभावकों को सौंपा जाएगा. चाइल्ड लाइन के पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि ये सभी नाबालिग बच्चे मुजफ्फरपुर से अवध एक्सप्रेस ट्रेन से गुजरात के सूरत जा रहे थे. जिसे ट्रेन में संदिग्ध स्थिति में देखे जाने के बाद उक्त कारवाई की गयी है.
रेस्क्यू के दौरान बच्चों के साथ कोई अभिभावक नहीं थे. सभी बच्चे को सुगौली स्टेशन पर उतार कर पूछताछ की जा रही है. पर्यवेक्षक ने बताया कि ऐसी आशंका है, कि इन नाबालिग बच्चों को मजदूरी कराने के लिए गुजरात ले जाया जा रहा था.
प्रारंभिक पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है,कि सभी बच्चे बिहार के किशनगंज और अररिया जिले के रहने वाले हैं. जिन्हें गुजरात के सूरत में मदरसा में पढाने के नाम पर ले जाया जा रहा था. मामले की तहकीकात जारी है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार