रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने आज 18 अप्रैल को स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल (ITCM) का सफल परीक्षण कर लिया है. इस मिसाइल ने परीक्षण के दौरान 864 KM से 1111 KM प्रतिघंटा की गति दर्ज की. इस मिसाइल की उड़ान को उड़ान को वायुसेना के सुखोई SU-30-MK-1 फाइटर जेट से भी ट्रैक किया गया. इस दौरान सी-स्किमिंग मतलब समंदर के ऊपर कम ऊंचाई पर उड़ान भरने में सफल रही.
ITCM में ऐसी प्रणाली है कि यह रास्ते में अपनी दिशा बदल सकता है. ये चलते-फिरते टारगेट को नष्ट कर सकता है. यह समुद्र और जमीन दोनों जगहों पर मिसाइल लॉन्चर्स के जरिए दागी जा सकती है. इसमें ऐसी तकनीक भी लगी है, जिसके जरिए दुश्मन के टारगेट को खत्म करने से पहले उसकी तस्वीर और वीडियो खींचकर ये कंट्रोल रूम भेज सकती है.