अररिया में दूसरे चरण में सात मई को मतदान होना है. अभी नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. जिसके तहत गुरुवार को इंडी गठबंधन के राजद उम्मीदवार के रूप में शाहनवाज आलम ने अपना नामांकन का पर्चा जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान के समक्ष दाखिल किया.
नामांकन का पर्चा दाखिल करने के जाने वक्त कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक जाकिर अनवर, पूर्व विधायक अनिल यादव, पोलो झा समेत गठबंधन के नेतागण मौजूद थे. नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम ने कहा कि इस बार का चुनाव मुद्दों को लेकर है. सीमावर्ती इलाके होने के कारण यह इलाका काफी संवेदनशील है और बाढ़ और पलायन के साथ रोजगार जिले की सबसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा है. कल कारखाने के अभाव में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग बड़े शहरों की ओर पलायन करते हैं.
उन्होंने कहा कि आज इस इलाके को केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से उपेक्षित रखा जाता है. परिणामस्वरूप दिल्ली और पटना सहित अन्य बड़े शहरों के लिए आज तक सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उसके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है और अंजाम तो पहुंचाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहेंगे.
इससे पहले शाहनवाज आलम नामांकन पर्चा के लिए जाने से पहले अपने पैतृक गांव जोकीहाट के सिसौना पहुंचे. जहां अपनी मां और परिवार के बड़े सदस्यों के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार