मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार को उद्योगपति राज कुंद्रा और उनकी पत्नी फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की 97.79 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है. इन संपत्तियों में शिल्पा के नाम पर जुहू स्थित फ्लैट, राज कुंद्रा के नाम पर पुणे स्थित बंगला और इक्विटी शेयर आदि शामिल हैं। ईडी की टीम मामले की छानबीन कर रही है.
ईडी सूत्रों के अनुसार शिल्पा शेट्टी के पति रिपुसूदन कुंद्रा उर्फ राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ रुपये की अचल व चल संपत्ति को अस्थायी रूप से जब्त किया है. यह कार्रवाई पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत की गई है. कार्रवाई से फिल्म जगत में खलबली मच गई है. हालांकि अभी तक इस मामले में शिल्पा शेट्टी अथवा राज कुंद्रा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
उल्लेखनीय है कि राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने पॉर्न फिल्म बनाने के मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद ईडी राज-शिल्पा दंपति के विरुद्ध धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए एक्ट) के तहत छानबीन कर रही है.
हिन्दुस्थान समाचार