आलिया भट्ट इस समय मनोरंजन जगत की टॉप अभिनेत्री हैं. आलिया ने पिछले कुछ सालों में कई फिल्मों में अभिनय करके प्रशंसकों का प्यार कमाया है. करियर की शुरुआत में एक्टिंग को लेकर ट्रोल होने वाली आलिया अब अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. आलिया के सिर पर एक और ताज सज गया है.
दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में आलिया भट्ट को भी शामिल किया गया है. आलिया भट्ट को ”टाइम्स” की टॉप 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया गया है. इस लिस्ट में आलिया भट्ट समेत दुनियाभर के लोगों के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ फेम देव पटेल को भी शामिल किया गया है. देव पटेल एक भारतीय ब्रिटिश अभिनेता हैं. इसके अलावा पहलवान साक्षी मलिक को भी शामिल किया गया है.
आलिया भट्ट बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी पहचान बना रही हैं. आलिया ने पिछले साल 2023 में फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड में डेब्यू किया था. आलिया ने अपने 12 साल के करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. आलिया फिलहाल ‘जिगरा’ की शूटिंग कर रही हैं. वह अक्सर पति रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ स्पॉट होती नजर आती हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार