नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों की सूची जारी की है. गुरुवार को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा यह सूची जारी की गई है.
कांग्रेस ने ओडिशा विधानसभा के भुनेश्वर उत्तरी क्षेत्र से अशोक कुमार दास, भुवनेश्वर मध्य विधानसभा क्षेत्र से प्रकाश चंद जेना, सत्यबादी विधानसभा क्षेत्र से से मनोज रथ और महंगा विधानसभा क्षेत्र से देवेंद्र कुमार शाहु को उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 75 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा रविवार को की थी. इसके पहले 2 अप्रैल को 49 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. ओडिशा विधानसभा में कुल 147 सीटें हैं. कुल मिलाकर कांग्रेस अब तक 128 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार