Lok Sabha Election 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 5 सीटों पर आज 18 अप्रैल से नामांकन शुरू हो गई है. जिसमें मुंगेर, बेगूसराय, दरभंगा, उजियारपुर और समस्तीपुर (सुरक्षित) सीट शामिल है. नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 29 अप्रैल है. इन सीटों पर 13 मई को मतदान होंगे.
इन सीटों पर नामांकन की आखिरी तिथि 25 अप्रैल तक की है. 26 अप्रैल को पर्चों की जांच होगी. मुंगेर सीट से ललन सिंह, राजद से बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी, बीजेपी से गिरिराज सिंह और सीपीआई के अवधेश राय उम्मीदवार शामिल है.
दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से गोपाल जी ठाकुर का मुकाबला राजद के ललित यादव से होगा, जबकि उजियारपुर में नित्यानंद राय के सामने राजद से आलोक मेहता है. समस्तीपुर में एलजेपीआर की शांभवी चौधरी के सामने अभी तक कांग्रेस ने किसी उम्मीदवार को नहीं उतारा है.