हाजीपुर में आज बुधवार को आरएन कॉलेज के पास कुछ अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े तीन दोस्तों को गोली मारकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने तीनों घायल दोस्तों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार तीनों दोस्त आरएन कॉलेज के पास बैठकर आपस में बात कर रहे थे.इसी दौरान वहां कुछ बदमाश पहुंचकर अचानक अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसके बाद तीनों घायल हो गए. घायलों की पहचान बड़ी यशुपुर निवासी अभिषेक कुमार, छोटू कुमार और साहिल कुमार से की गई है. घटना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी.अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है.