पूर्व सांसद देवेंद्र प्रसाद की सबसे बड़ी नाराजगी झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधान पार्षद सुमन महासेठ को महागठबंधन का प्रत्याशी बनाने को लेकर है. उनका कहना है कि यदि किसी समाजवादी विचारधारा वाले कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाया जाता तो आसानी से जीत मिल जाती. उन्होंने कहा कि झंझारपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की घटना से वे बुरी तरह आहत हुए हैं.मेरी अंतरात्मा कह रही है कि राजद में एक पल भी नहीं रहना चाहिए.
बता दें कि देवेंद्र प्रसाद यादव झंझारपुर से पांच बार सांसद रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि झंझारपुर समाजवादियों की धरती है. वे इस धरती की सांप्रदायिक ताकतों के हाथों नीलामी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं.