Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण से पहले आज बुधवार को औरंगाबाद में राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा के कार्यालय में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में 50 हजार रुपये नकद के साथ और अन्य सामान जब्त किए गए हैं.छापेमारी लगभग 5 घंटे तक चली. वहीं, कुशवाहा के समर्थकों ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया. राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.
स्थानीय पुलिस टीम अभय कुशवाहा का इलेक्शन ऑफिस पहुंचकर छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस टीम में नगर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह और एसडीपीओ संजय पांडेय भी मौजूद थे.