लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग दो दिन बाद यानी 19 अप्रैल को होनी है. ऐसे में राजनीति गलियारों में हलचल तेज है. पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि भाजपा का लक्ष्य आरक्षण को खत्म करना है.भाजपा संविधान को बदलना चाहती है. भाजपा कार्यकर्ता कहते हैं कि अगर संविधान बदलना है तो फिर एक बार मोदी सरकार को लाना होना.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान देश की सबसे पवित्र किताब है.भाजपा नेता और प्रत्याशी इस पवित्र किताब को खत्म करने की बात कह रहे हैं. पीएम मोदी जी उन नेताओं पर कार्रवाई करने की बजाय उनके लिए वोट मांग रहे हैं. अगर कोई संविधान बदलने की बात कहता है तो समझ लीजिये कि वह आपके अधिकारों का हनन करना चाहता है. संविधान बदलने पर लोग को योजनाओं, नौकरियों एवं छात्रवृत्ति का लाभ नहीं उठा सकेंगे. 10 वर्षों में भाजपा ने महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी पहले से ही फैला रखा है और अब संविधान बदलने का संकल्प ले रहे हैं. आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें एकजुट होकर भाजपा को हराना होगा. नहीं तो ये लोग ये लोकतंत्र और संविधान को खत्म कर देंगे.
https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1780408638047146241