रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बिहारवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने शुभकामना देते हुए कहा कि रामनवमी का पर्व हमारी सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग है. सत्य न्याय और करुणा के प्रति अटूट विश्वास मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का जीवन चरित्र है.
सीएम नीतीश कुमार ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रामनवमी का त्यौहीर देश की एकता और सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करते हैं. मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से आह्वान किया है कि रामनवमी को प्रेम और भाईचारे के साथ हर्षोल्लास से मनाये.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी एक्स पर सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा कि श्रीरामनवमी के महापर्व की सभी देशवासियों को मंगलमय शुभकामनाएं. मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जीवन हमें जनकल्याण के लिए प्रेम, दया, करुणा और त्याग जैसे गुणों को अपनाकर संकट के क्षणों में संयम और धैर्य धारण करने तथा सदैव सत्य के मार्ग पर चलने को प्रेरित करता है.